ETV Bharat / state

तेज अंधड़ के साथ रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल में गिरा पीपल का पेड़, 2 लोग घायल, कई गाड़ी चकनाचूर - Peepal tree fell in Rewari Civil Hospital

रेवाड़ी में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके अलावा तेज आंधी के कारण रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में एक पेड़ टूटकर गिर गया. पेड़ गिरने के चलते एक महिला समेत 2 लोग घायल हो गए. वहीं, इस हादसे में दो बाइक और एक गाड़ी चकनाचूर हो गई. (heavy rains in rewari)

heavy rains in rewari
रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल में गिरा पीपल का पेड़
author img

By

Published : May 2, 2023, 6:06 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में इन दिनों में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, रेवाड़ी में आज अचानक मौसम में बदलाव के साथ तेज बारिश हुई. बरसात के साथ आंधी भी चली. रेवाड़ी में भारी बारिश के कारण दिन के समय ही अंधेरा छा गया. वहीं, तेज अंधड़ के कारण जगह-जगह पेड़ भी गिरे. रेवाड़ी के नागरिक हॉस्पिटल में कई साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में नागरिक हॉस्पिटल में एक महिला सहित दो युवक घायल हुए.

जानकारी के अनुसार आज तेज अंधड़ के साथ रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में एक पेड़ टूटकर गिर गया जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 3 लोग घायल हो गए. घायलों को रेवाड़ी शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं. पेड़ के गिरने से दो बाइक और एक गाड़ी चकनाचूर हो गई. पेड़ गिरने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.

इस मौके पर सिविल सर्जन और रेवाड़ी जिला पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आसपास के लोगों ने तुरंत प्रभाव से घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल में आए लोगों ने बताया कि यह जिला प्रशासन की लापरवाही है अगर इस तरह से पुराना पेड़ है तो विभाग ने इस पेड़ को क्यों नहीं हटवाया. लोगों का कहना है कि यह जिम्मेदारी सिविल सर्जन की बनती है.

वहीं, अस्पताल में आए मरीज के परिजनों ने बताया कि इस तरह के पेड़ को पहले ही कटवा दिया जाता तो आज यह बड़ा हादसा नहीं होता. मरीज के रिश्तेदारों ने बताया है कि यह प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही है. आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अस्पताल में जो वर्षों पुराने पेड़ लगे हुए हैं, उन्हें विभाग द्वारा परमिशन दिलवा कर जल्द से जल्द कटवाया जाए. क्योंकि अस्पताल में पेड़ गिरने से नुकसान का यह पहला मामला नहीं है, इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा मौसम अपडेट: मई में फरवरी जैसी ठंड और वैशाख में भादो वाली बारिश, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी

रेवाड़ी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में इन दिनों में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, रेवाड़ी में आज अचानक मौसम में बदलाव के साथ तेज बारिश हुई. बरसात के साथ आंधी भी चली. रेवाड़ी में भारी बारिश के कारण दिन के समय ही अंधेरा छा गया. वहीं, तेज अंधड़ के कारण जगह-जगह पेड़ भी गिरे. रेवाड़ी के नागरिक हॉस्पिटल में कई साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में नागरिक हॉस्पिटल में एक महिला सहित दो युवक घायल हुए.

जानकारी के अनुसार आज तेज अंधड़ के साथ रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में एक पेड़ टूटकर गिर गया जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 3 लोग घायल हो गए. घायलों को रेवाड़ी शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं. पेड़ के गिरने से दो बाइक और एक गाड़ी चकनाचूर हो गई. पेड़ गिरने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.

इस मौके पर सिविल सर्जन और रेवाड़ी जिला पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आसपास के लोगों ने तुरंत प्रभाव से घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल में आए लोगों ने बताया कि यह जिला प्रशासन की लापरवाही है अगर इस तरह से पुराना पेड़ है तो विभाग ने इस पेड़ को क्यों नहीं हटवाया. लोगों का कहना है कि यह जिम्मेदारी सिविल सर्जन की बनती है.

वहीं, अस्पताल में आए मरीज के परिजनों ने बताया कि इस तरह के पेड़ को पहले ही कटवा दिया जाता तो आज यह बड़ा हादसा नहीं होता. मरीज के रिश्तेदारों ने बताया है कि यह प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही है. आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अस्पताल में जो वर्षों पुराने पेड़ लगे हुए हैं, उन्हें विभाग द्वारा परमिशन दिलवा कर जल्द से जल्द कटवाया जाए. क्योंकि अस्पताल में पेड़ गिरने से नुकसान का यह पहला मामला नहीं है, इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा मौसम अपडेट: मई में फरवरी जैसी ठंड और वैशाख में भादो वाली बारिश, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.