रेवाड़ी: हैफेड चेयरमैन सुभाष चंद्र कत्याल ने मंगलवार को रेवाड़ी का दौरा कर हैफेड कार्यालय और हैफेड मील प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि हैफेड की पैकिंग पर लेबलिंग का कार्य ऑटोमेटिक होगा, ताकि समय की बचत हो सके.
हैफेड की कार्य क्षमता बढ़ाएंगे- कत्याल
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी हैफेड मील की क्षमता फिलहाल लगभग 83 प्रतिशत है, हमारा लक्ष्य है कि अगले 3 से 4 महीनों में ये बढ़कर शत-प्रतिशत हो जाए. उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति को मूर्त रूप देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हैफेड के प्रोडेक्ट की गुणवत्ता अच्छी होगी तो निश्चित रूप से लाभ भी ज्यादा होगा.
चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्पष्ट संदेश है कि अच्छा कार्य करने वाले को सम्मान और लापरवाही और कोताही को सजा. इसी मूल मंत्र पर हैफेड भी कार्य कर रहा है. सुभाष कत्याल ने कहा कि रेवाड़ी और नारनौल में दो प्लांट है. मुझे पूरी आशा है कि दोनों प्लांट गुणवत्ता और उत्पादन की प्रतिस्पर्धा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि शत-प्रतिशत उत्पादन क्षमता का लक्ष्य जल्द ही प्राप्त कर लेंगे.
कत्याल ने मील प्लांट परिसर में पौधारोपण भी किया
हैफेड चेयरमैन ने मार्केटिंग अधिकारी को निर्देश दिए कि वे लोगों को हैफेड के उत्पादों के बारे में जानकारी दें. ताकि इसकी बिक्री अधिक हो. चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में प्रदेश में बेहतर काम हो, लोगों को बेहतर सुविधा मिले, लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हो इसके लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. चेयरमैन सुभाष कत्याल ने मील प्लांट परिसर में पौधारोपण भी किया.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हुई शिष्टाचार मुलाकात