ETV Bharat / state

Rewari Weather Update: रेवाड़ी में ठंड का प्रकोप जारी, 2.0 डिग्री तक पहुंचा तापमान - haryana latest news

रेवाड़ी में ठंड का प्रकोप (Rewari winter News) बढ़ता जा रहा है. बढ़ती ठंड से लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है. आम जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. वहीं हरियाणा मौसम विभाग ने गुरुवार को सर्द हवाएं चलने की संभावना भी जताई है.

Haryana Meteorological Department
रेवाड़ी में ठंड का प्रकोप
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 12:32 PM IST

रेवाड़ी: जिले में ठंड चरम सीमा पर पहुंच गई है. गुरुवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. न्यूनतम तापमान सबसे निचले स्तर 2.0 डिग्री तक पहुंच गया. सड़कों पर घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप देखने को (Rewari winter News) मिला. सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होता दिखा.

दरअसल, इस बार दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हुई. लेकिन अंतिम सप्ताह के दो दिन पहले ठंड से लोगों को राहत मिल गई. 2 जनवरी के बाद फिर से कड़ाके की ठंड से ठिठुरन बढ़ गई और न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान लगातार गिरता चला गया. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वह एक दिन पहले 2.5 डिग्री दर्ज किया गया (Rewari Weather Update) था.

इससे पहले 25 दिसंबर को 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले दो दिनों की बात करें तो कोहरे से जरूर लोगों को राहत मिलती दिखी, लेकिन दिन में चलने वाली शीतलहर ने लोगों को कंपकंपाया हुआ था. गुरुवार की सुबह फिर से सड़कों पर कोहरे की सफेद चादर नजर आई. शहर से बाहर हाइवे पर हालात और भी ज्यादा खराब दिखे. विजिबिलटी महज 20 मीटर से भी कम रही, जिसकी वजह से लोगों को वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 8 जनवरी तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में सर्दी का सितम जारी, 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जानें मौसम का हाल


लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी दिन में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमोहन के अनुसार (Haryana Meteorological Department) आने वाले 3 से 4 दिनों तक एनसीआर क्षेत्र में इसी तरह ठंड के सभी रंग देखने को मिलेंगे. लेकिन 8 जनवरी से एक सप्ताह 15 जनवरी के दौरान लगातार एक के बाद एक तीन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना बन रही है और इस दौरान संपूर्ण मैदानी राज्यों में आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी
दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी.


डॉ. चन्द्रमोहन के अनुसार, 8 से 15 जनवरी के बीच मैदानी इलाकों के साथ एनसीआर में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. आफत भरी शीतलहर, पाला जमने, कोहरा, कोल्ड डे और कड़ाके की ठंड से आमजन को राहत की प्रबल संभावनाएं बन रही (haryana weather news) है.

रेवाड़ी: जिले में ठंड चरम सीमा पर पहुंच गई है. गुरुवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. न्यूनतम तापमान सबसे निचले स्तर 2.0 डिग्री तक पहुंच गया. सड़कों पर घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप देखने को (Rewari winter News) मिला. सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की वजह से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होता दिखा.

दरअसल, इस बार दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हुई. लेकिन अंतिम सप्ताह के दो दिन पहले ठंड से लोगों को राहत मिल गई. 2 जनवरी के बाद फिर से कड़ाके की ठंड से ठिठुरन बढ़ गई और न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान लगातार गिरता चला गया. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वह एक दिन पहले 2.5 डिग्री दर्ज किया गया (Rewari Weather Update) था.

इससे पहले 25 दिसंबर को 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले दो दिनों की बात करें तो कोहरे से जरूर लोगों को राहत मिलती दिखी, लेकिन दिन में चलने वाली शीतलहर ने लोगों को कंपकंपाया हुआ था. गुरुवार की सुबह फिर से सड़कों पर कोहरे की सफेद चादर नजर आई. शहर से बाहर हाइवे पर हालात और भी ज्यादा खराब दिखे. विजिबिलटी महज 20 मीटर से भी कम रही, जिसकी वजह से लोगों को वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 8 जनवरी तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में सर्दी का सितम जारी, 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जानें मौसम का हाल


लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी दिन में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमोहन के अनुसार (Haryana Meteorological Department) आने वाले 3 से 4 दिनों तक एनसीआर क्षेत्र में इसी तरह ठंड के सभी रंग देखने को मिलेंगे. लेकिन 8 जनवरी से एक सप्ताह 15 जनवरी के दौरान लगातार एक के बाद एक तीन कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना बन रही है और इस दौरान संपूर्ण मैदानी राज्यों में आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी
दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी.


डॉ. चन्द्रमोहन के अनुसार, 8 से 15 जनवरी के बीच मैदानी इलाकों के साथ एनसीआर में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. आफत भरी शीतलहर, पाला जमने, कोहरा, कोल्ड डे और कड़ाके की ठंड से आमजन को राहत की प्रबल संभावनाएं बन रही (haryana weather news) है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.