रेवाड़ी: रेवाड़ी में पुरानी रंजिश में एक युवक पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. गनीमत यह रही कि युवक की जान बच गई. युवक के पैर में गोली लगी है. खून से लथपथ पड़ा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर दी. जिसके बाद फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. घायल युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव के ही युवक ने वारदात को अंजाम दिया है. पूरा मामला 6 माह पुराना बताया जा रहा है.
रेवाड़ी में पुरानी रंजिश में गोलीबारी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के इब्राहिमपुर निवासी सरजीत ने बताया कि वह बचपन से ही अपनी बुआ लीली के घर गुरुग्राम में सोहना के गांव हरचंदपुर में रहता है. उसकी शादी हो चुकी है. उसके तीन बच्चे भी हैं. सरजीत ने बताया कि 6 माह पहले उसकी अपने गांव इब्राहिमपुर निवासी दोस्त कृष्ण के साथ किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई थी. उसके बाद दोनों में आपसी राजीनामा भी हो गया था.
ये भी पढ़ें: नशेड़ी भतीजे ने ताई को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार: घायल युवक सरजीत ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद आरोपी कृष्ण ने उसे मिलने के लिए रेवाड़ी बुलाया था. वह सोहना से एक ट्रक में बैठकर रेवाड़ी रोहतक हाईवे स्थित गांव संगवाड़ी के पास पहुंच गया, जहां कृष्ण उसे पहले से खड़ा मिला. दोनों आपस में बात कर रहे थे. सरजीत अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट देख रहा था, तभी कृष्ण ने उसपर गोली चला दी. गोली सरजीत के पैर में लगी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार गया. परिजनों की शिकायत पर कसोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में दो टीमें गठित कर दी गई हैं. फिलहाल अभी तक आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिसकर्मियों के सामने चले लात घूंसे