रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के सांवरिया होटल के पास एक ट्रैक्टर ने सामने चल रहे बाइक चालक को कुचल दिया. वहीं बाइक पर पीछे बैठा कर्मचारी टक्कर लगते ही सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा. बाइक चालक की ट्रैक्टर द्वारा कुचल जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि गांव चांदपुर निवासी 38 वर्षीय पवन कुमार धारूहेड़ा स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत था. गुरुवार की दोपहर बाद पवन अपने एक साथी कर्मचारी के साथ बाइक पर दूसरी कंपनी में जा रहा था. रास्ते में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सांवरिया होटल के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में 'तीसरी आंख' से बचना होगा मुश्किल, लगाए जा रहे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे
टक्कर लगते ही पवन की बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी कर्मचारी तो सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा, लेकिन पवन मौके पर ही गिर गया और ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और देर शाम नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.