रेवाड़ी: हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना के कारण ऐहतियात बरती गई. समारोहों में लोगों की उपस्थिति सीमित रही, लेकिन जोश और जुनून उफान पर नजर आया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो वहीं अन्य मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में ध्वजारोहण किया.
इसी कड़ी में राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने रेवाड़ी में तिरंगा फहराया. सबसे पहले राज्यमंत्री ने पौधरोपण किया और फिर ध्वजारोहण कर परे की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश शहीदों का कर्ज कभी नहीं उतार पाएगा.
ये भी पढ़िए: सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में फहराया तिरंगा, शहीदों को किया याद
अपने संबोधन में ओमप्रकाश यादव ने कहा कि आजादी शहीदों द्वारा दिया गया बेशकीमती तोहफा है. आजादी का मतलब वही जान सकता है, जिसने गुलामी का दंश झेला हो. आजादी को वही महसूस कर सकता है जो सालों तक पिंजरे में बंद रहा हो.