ETV Bharat / state

रेवाड़ीः दूसरे दिन भी जारी NHM कर्मचारियों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं हुई ठप

जॉब सिक्योरिटी की मांग को लेकर प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारी लंबे अरसे से संघर्ष करते आ हैं. सके तहत ये कर्मचारी पहले भी कई बार बड़े-ड़े आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन मांग पूरी न होने के कारण अब फिर से ये कर्मचारी 2 दिन के लिए हड़ताल पर चले गए हैं.

प्रदर्शन करते कर्मचारी.
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 2:06 PM IST

रेवाड़ी: एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को बुधवार को दूसरा दिन है. कर्मचारी नागरिक अस्पताल के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. इससे ना केवल प्रशासन बल्कि आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


undefined
एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर बाधित होती दिखाई पड़ रही है. रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों की माने तो इनमें अनेक कर्मचारी ऐसे हैं, जो 18-20 सालों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उसके बावजूद उन्हें आज तक जॉब सिक्योरिटी नहीं मिली है.

उनका कहना है कि ऐसे में अब वो कहीं भी नहीं जा सकते, ऊपर से स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा उनके साथ न केवल बुरा बर्ताव किया जाता है, बल्कि शोषण की सभी हदें पार कर दी जाती है.

undefined

अब ये प्रदर्शनकारी एक ही मांग पर अड़े हैं कि जब तक उन्हें जॉब सिक्योरिटी प्रदान नहीं कर दी जाती, तब तक वे इसी तरह अपना रोष जताते रहेंगे. यदि फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज करते हुए उनकी हड़ताल भूख हड़ताल में भी बदल सकती है और यदि जरूरत पड़ी तो विधानसभा का घेराव तक करने से पीछे नहीं हटेंगे.

रेवाड़ी: एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को बुधवार को दूसरा दिन है. कर्मचारी नागरिक अस्पताल के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. इससे ना केवल प्रशासन बल्कि आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


undefined
एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर बाधित होती दिखाई पड़ रही है. रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों की माने तो इनमें अनेक कर्मचारी ऐसे हैं, जो 18-20 सालों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उसके बावजूद उन्हें आज तक जॉब सिक्योरिटी नहीं मिली है.

उनका कहना है कि ऐसे में अब वो कहीं भी नहीं जा सकते, ऊपर से स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा उनके साथ न केवल बुरा बर्ताव किया जाता है, बल्कि शोषण की सभी हदें पार कर दी जाती है.

undefined

अब ये प्रदर्शनकारी एक ही मांग पर अड़े हैं कि जब तक उन्हें जॉब सिक्योरिटी प्रदान नहीं कर दी जाती, तब तक वे इसी तरह अपना रोष जताते रहेंगे. यदि फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज करते हुए उनकी हड़ताल भूख हड़ताल में भी बदल सकती है और यदि जरूरत पड़ी तो विधानसभा का घेराव तक करने से पीछे नहीं हटेंगे.

Download link 

NHM कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
रेवाड़ी 6 फरवरी।
एंकर: हड़ताल करना हमारा शौक नहीं, बल्कि मजबूरी है। अगर सरकार चाहे तो अभी उनकी मांगों को पूरा करके यह हड़ताल खत्म करवा सकती है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यह कहना है उन एनएचएम कर्मचारियों का, जो अपनी मांगों को लेकर पिछले 2 दिनों से नागरिक अस्पतालों के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरअसल, जॉब सिक्योरिटी की मांग को लेकर प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारी लंबे अरसे से संघर्ष करते आ हैं, जिसके तहत ये कर्मचारी पहले भी कई बार बड़े बड़े आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन मांग पूरी न होने के कारण अब फिर से ये कर्मचारी 2 दिन के लिए हड़ताल पर चले गए हैं और एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर बाधित होती दिखाई पड़ रही है।
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों की माने तो इनमें अनेक कर्मचारी ऐसे हैं, जो 18-20 सालों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उसके बावजूद उन्हें आज तक जॉब सिक्योरिटी नहीं मिली है। ऐसे में अब वे कहीं जा भी नहीं सकते। ऊपर से स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा उनके साथ न केवल बुरा बर्ताव किया जाता है, बल्कि शोषण की सभी हदें पार कर दी जाती है।
अब यह प्रदर्शनकारी एक ही मांग पर अड़े हैं कि जब तक उन्हें जॉब सिक्योरिटी प्रदान नहीं कर दी जाती, तब तक वे इसी तरह अपना रोष जताते रहेंगे। यदि फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज करते हुए उनकी हड़ताल भूख हड़ताल में भी बदल सकती है और यदि जरूरत पड़ी तो विधानसभा का घेराव तक करने से पीछे नहीं हटेंगे।
अब देखना होगा कि सरकार इन कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी प्रदान करती है या फिर इन कर्मचारियों के विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहेगी।
बाइट: शर्मीला, एनएचएम कर्मचारी
बाइट: डॉ मनोज यादव, प्रधान एनएचएम कर्मचारी एसोसिएशन आयुष विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.