रेवाड़ी: हरियाणा में नायब तहसीलदार पद के लिए 26 मई को हुई परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी स्कूल संचालक सतीश राठी को भी गिरफ्तार कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. साथ ही पहले गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से 3 आरोपियों को दोबारा पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. रेवाड़ी पुलिस ने अभी तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पेपर लीक गिरोह का सूत्रधार सतीश राठी
रेवाड़ी पुलिस की गिरफ्त में आया सतीश राठी 26 मई से फरार था. आरोपी सतीश राठी रोहतक में स्कूल चलाता है. पुलिस की जांच के मुताबिक रोहतक का रहने वाला सतीश राठी जो स्कूल का संचालक है. वो ही पेपर लीक गिरोह का सूत्रधार है जिसने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजीव बुटानी के साथ मिलकर पेपर लीक करने का पूरा जाल बुना.
करनाल में हुआ था पेपर लीक
जानकारी के मुतबिक सतीश राठी ने नायब तहसीलदार की परीक्षा देने वाले दो भाई मनोज और दिनेश के लिए दो लाख में राजीव बुटानी से पेपर लीक का सौदा किया था और बीईओ राजीव बुटानी ने करनाल के सेंटर सुपरिटेंडेंट जसबीर से पेपर लीक कराया था जिसका पर्दाफाश करते हुए रेवाड़ी पुलिस ने 26 मई को पेपर लीक करने वाले और दो प्राइवेट स्कूलों के कर्मचारी सहित परीक्षा देने वाले आरोपियों सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद जसबीर हत्थे चढ़ा फिर राजीव बुटानी और अब सतीश राठी भी पुलिस रिमांड पर है.
पेपर हल करने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी
फिलहाल बीईओ राजीव बुटानी और सतीश राठी पुलिस रिमांड पर हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी सेंटर सुपरिटेंडेंट जसबीर, परीक्षार्थी दिनेश व चपरासी राजकुमार को दोबारा दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस का कहना है कि जो बातें पहले पकड़े गए आरोपियों ने कबूल की है उन बातों की पुष्टि करने के लिए अब सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी ताकि सभी पहलुओं को सामने लाया जा सके. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. बस पेपर हल करने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.