ETV Bharat / state

रेवाड़ी में पेट्रोल छिड़ककर कमरे में आग लगाने का मामला, सीसीटीवी में दिखाई दिए दो युवक - Rewari Bawal Jhabua Village fire cctv

रेवाड़ी में 3 बाइक सवार बदमाशों ने कटी हुई सरसों की फसल में आग लगा दी. वारदात के आरोपी पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

Mustard crop set on fire in Rewari
रेवाड़ी सरसों की फसल में लगाई आग
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 7:02 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इन बदमाशों को कानून का कोई खौफ नहीं है. जहां एक ही रात में दो बड़ी वारदात हो जाती है और पुलिस को कानों कान खबर नहीं होती. पहले मामले में देर रात गढ़ी बोलनी रोड रेवाड़ी पर बदमाशों ने दुकान के बाहर बैठे युवक को झगड़े के कारण गोली मार दी. गनीमत रही की युवक बाल-बाल बच गया. तो वहीं दूसरी तरफ उसी रात रेवाड़ी के बावल में बाइक सवार तीन युवकों ने सरसों की कटी फसल में आग लगा दी. पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के बावल में झाबुआ गांव के निवासी महावीर ने अपने गांव के बस स्टैंड पर धर्मकांटा के समीप 3 कमरे बनाए हैं. इनमें से दो कमरों में सरसों की कटी हुई फसल रखी थी. जबकि एक कमरे में मशीन के अलावा अन्य सामान रखा हुआ था. बीती देर रात 3 बाइक सवार बदमाशों ने सरसों की कटी हुई फसल पर पेट्रोल छिड़ककर फसल में आग लगा दी. वहीं, पीड़ित का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं है.

वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. सीसीटीवी कैमरे में एक युवक अपनी बाइक के पास खड़ा होता है और दूसरा युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कमरे की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी के लोहारू क्षेत्र में दुर्बल पेड़ों की अवैध कटाई, खुलेआम हो रही तस्करी

जब पुलिस ने इन सीसीटीवी कैमरों के अलावा आस-पास के CCTV की जांच की, तो उसमें पीड़ित युवक के गांव का ही सतीश उर्फ लीलिया कैमरे में नजर आ रहा है. जो अपने एक साथी के साथ पेट्रोल की बोतल लेकर आता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी है. अभी तक ये आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. हालांकि पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है. एक ही रात में दो बड़ी वारदात का होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल देखना होगा पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने में कब तक कामयाब होती है.

ये भी पढ़ें: परचून की दुकान की आड़ में शराब बेचता मिला दुकानदार, अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां बरामद

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इन बदमाशों को कानून का कोई खौफ नहीं है. जहां एक ही रात में दो बड़ी वारदात हो जाती है और पुलिस को कानों कान खबर नहीं होती. पहले मामले में देर रात गढ़ी बोलनी रोड रेवाड़ी पर बदमाशों ने दुकान के बाहर बैठे युवक को झगड़े के कारण गोली मार दी. गनीमत रही की युवक बाल-बाल बच गया. तो वहीं दूसरी तरफ उसी रात रेवाड़ी के बावल में बाइक सवार तीन युवकों ने सरसों की कटी फसल में आग लगा दी. पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के बावल में झाबुआ गांव के निवासी महावीर ने अपने गांव के बस स्टैंड पर धर्मकांटा के समीप 3 कमरे बनाए हैं. इनमें से दो कमरों में सरसों की कटी हुई फसल रखी थी. जबकि एक कमरे में मशीन के अलावा अन्य सामान रखा हुआ था. बीती देर रात 3 बाइक सवार बदमाशों ने सरसों की कटी हुई फसल पर पेट्रोल छिड़ककर फसल में आग लगा दी. वहीं, पीड़ित का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं है.

वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. सीसीटीवी कैमरे में एक युवक अपनी बाइक के पास खड़ा होता है और दूसरा युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कमरे की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी के लोहारू क्षेत्र में दुर्बल पेड़ों की अवैध कटाई, खुलेआम हो रही तस्करी

जब पुलिस ने इन सीसीटीवी कैमरों के अलावा आस-पास के CCTV की जांच की, तो उसमें पीड़ित युवक के गांव का ही सतीश उर्फ लीलिया कैमरे में नजर आ रहा है. जो अपने एक साथी के साथ पेट्रोल की बोतल लेकर आता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी है. अभी तक ये आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. हालांकि पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है. एक ही रात में दो बड़ी वारदात का होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. फिलहाल देखना होगा पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने में कब तक कामयाब होती है.

ये भी पढ़ें: परचून की दुकान की आड़ में शराब बेचता मिला दुकानदार, अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.