ETV Bharat / state

एक घर में चोरी करने आए बदमाशों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - rewari local news

रेवाड़ी जिले में देर रात एक घर में चोरी (Youth shot dead in Rewari) करने पहुंचे चोरों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है.

Theft Incident in Rewari
Theft Incident in Rewari
author img

By

Published : May 19, 2023, 10:12 AM IST

रेवाड़ी: जिले में चोरों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रेवाड़ी के गांव मोहदीनपुर में देर रात चोरी करने आए बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली उसके कंधे में लगी. घायल हालत में उसे देर रात निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां ऑपरेशन के बाद गोली को बाहर निकाला गया. रेवाड़ी की रोहड़ाई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव मोहदीनपुर में देर रात रामविलास के घर में चोर घुस गए. चोर घुसने की भनक घर के सामने ही सो रहे गांव के व्यक्ति मुकेश को लग गई. मुकेश ने इसकी सूचना अपने गांव के साथी सुनील को दी. जिसके बाद सुनील तुरंत मौके पर पहुंच गया. धीरे-धीरे कई और गांव वालों को इसकी खबर मिल गई. वो भी मौके पर इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश भागने लगे. सुनील ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने गोली मार दी. गोली उसके कंधे में जा लगी. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

मौके पर मौजूद ग्रामीण आनन-फानन में उसे शहर के ट्रॉमा सेंटर लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे रोहतक रेफर कर दिया. उसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फायरिंग करने के बाद बदमाश भागने में सफल हो गये. अभी तक उनका कोई भी सुराग नहीं लगा. रोहड़ाई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. एक दिन पहले भी चोरों ने कोसली क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर लाखों की चोरी कर ली थी. चोरी की वारदात रेवाड़ी जिले में लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में चोरों ने घर में लगाई सेंध, लाखों का सामान लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद वारदात

रेवाड़ी: जिले में चोरों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रेवाड़ी के गांव मोहदीनपुर में देर रात चोरी करने आए बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली उसके कंधे में लगी. घायल हालत में उसे देर रात निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां ऑपरेशन के बाद गोली को बाहर निकाला गया. रेवाड़ी की रोहड़ाई थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव मोहदीनपुर में देर रात रामविलास के घर में चोर घुस गए. चोर घुसने की भनक घर के सामने ही सो रहे गांव के व्यक्ति मुकेश को लग गई. मुकेश ने इसकी सूचना अपने गांव के साथी सुनील को दी. जिसके बाद सुनील तुरंत मौके पर पहुंच गया. धीरे-धीरे कई और गांव वालों को इसकी खबर मिल गई. वो भी मौके पर इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश भागने लगे. सुनील ने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने गोली मार दी. गोली उसके कंधे में जा लगी. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

मौके पर मौजूद ग्रामीण आनन-फानन में उसे शहर के ट्रॉमा सेंटर लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे रोहतक रेफर कर दिया. उसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फायरिंग करने के बाद बदमाश भागने में सफल हो गये. अभी तक उनका कोई भी सुराग नहीं लगा. रोहड़ाई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. एक दिन पहले भी चोरों ने कोसली क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर लाखों की चोरी कर ली थी. चोरी की वारदात रेवाड़ी जिले में लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में चोरों ने घर में लगाई सेंध, लाखों का सामान लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.