रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में कोसली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की अपने ही गांव में कूड़ा डालने के लिए जा रही थी, तभी गांव के युवक ने उसे पकड़ लिया. युवक ने लड़की के साथ अश्लील हरकत भी की. लड़की ने अपने दांत से लड़के के हाथ को काट लिया और वहां से भाग गई. शोर सुन कर मौके पर पहुंचे दो ग्रामीणों से भी आरोपित व उसके भाई ने मारपीट की. आरोपी की शिकायत कोसली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने केस दर्ज किया और उसकी जांच करनी शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने कहा है, कि दोपहर के समय उनकी 14 वर्षीय बेटी कूड़ा डालने के लिए जा रही थी. बीच रास्ते में आरोपी ने लड़की के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. लड़की को घसीटते हुए खेत की ओर ले जाने की भी कोशिश की गई. नाबालिग लड़की शोर मचाने लेकिन उसे नहीं छोड़ा, फिर उसने दांत से आरोपी के हाथ पर काट लिया जिसके बाद लड़की आरोपी के हाथ से छुट गई. वहीं, नाबालिग को चिल्लाते हुए सुन कर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद आरोपी आकाश ने अपने भाई को भी बुला लिया और दोनों ने मिलकर गांव वालों की पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के पूर्व बीजेपी मेयर रविकांत के साले ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
इतना ही नहीं दोनों ने गांव वालों को धमकी भी दी कि अगर उन्होंने इस वारदात का खुलासा किया तो उन्हें जान से मार देंगे. इसके बाद लड़की के परिजन भी वहां पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी. कोसली थाना पुलिस ने पीड़ित लड़की के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जान से मारने की धमकी, अपहरण, मारपीट और पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में तीन युवकों को जिंदा जलाने की कोशिश, दबंगों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग