रेवाड़ी: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव चंडीगढ़ जाते समय कुछ देर के लिए रेवाड़ी स्थित रेस्ट हाउस में रुके. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने हो सकता है 5100 रु बुढ़ापा पेंशन देने का वादा किया हो लेकिन हमने बुढ़ापा पेंशन को महंगाई दर से जोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह महंगाई दर के अनुसार कर्मचारियों के वेतन व पेंशन में बढ़ोतरी होती है उसी तरह पेंशन में भी बढ़ोतरी होती रहेगी. यादव ने कहा कि जिन सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या 25 से कम है उन स्कूल के बच्चों को कलस्टर स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा. वहां उन्हें पर्याप्त स्टाफ व सुविधाएं मिलेगी.
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. 8 फरवरी को दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मोहर लगाने जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की दूसरी पारी के 100 दिन के उपलक्ष्य में आने वाले बजट को देखते हुए सभी विभागों में सभी वर्गों को फायदा पहुंचाने वाला बजट तैयार किया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 'आप' की स्थिति पर बोले सीएम खट्टर, कहा- काठ की हंडिया बार-बार नहीं चढ़ती