ETV Bharat / state

भारतीय वायु सेना ने लिया पुलवामा के वीर शहीदों का बदला, शहीद की पत्नी ने पीएम को कहा शुक्रिया! - salute

शाहिदों के परिजनों और ग्रमीणों को भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जबरदस्त कार्रवाई की सूचना मिली. इस खबर को मिलते ही पूरे गांव और शाहिद के परिवार को सुकून मिला.

शहीद की पत्नी ने पीएम को कहा शुक्रिया!
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 7:58 PM IST


रेवाड़ी: पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों पर हमले किए हैं. भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए और जैश का अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह किया गया है. जिसके बाद भारतीयों के दिल में बदले की आग कुछ शांत हुई.

18 फरवरी को पुलवामा में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हए चार शहीदों में जिला रेवाड़ी के राजगढ़ निवासी शाहिद हरी सिंह का भी नाम था. सूचना के बाद देश के साथ साथ राजगढ़ में भी मातम का माहौल था और कई दिनों तक यहां के घरों में चूल्हा तक नहीं जला, लेकिन मंगलवार सुबह जैसे ही शाहिदों के परिजनों ने ग्रमीणों को भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जबरदस्त कार्रवाई की सूचना मिली. इस खबर को मिलते ही पूरे गांव और शाहिद के परिवार को सुकून मिला.

शहीद की पत्नी ने पीएम को कहा शुक्रिया!

इस कार्रवाई के लिये इन्होंने भारत के प्रधानमंत्री और हमारी जांबाज सेना को सेल्यूट किया. शहीद के परिजनों ने प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद किया. इसके साथ ही महबूबा मुफ़्ती के बयान पर भी शहीदों ने परिजनों ने जवाब दिया. शहीद के परिजनों का कहना है कि अगर महबूबा अपना झंडा लेकर कही और जाना चाहती हैं तो चली जाए इससे देश को कोई फर्क नही पढ़ने वाला.


रेवाड़ी: पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों पर हमले किए हैं. भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए और जैश का अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह किया गया है. जिसके बाद भारतीयों के दिल में बदले की आग कुछ शांत हुई.

18 फरवरी को पुलवामा में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हए चार शहीदों में जिला रेवाड़ी के राजगढ़ निवासी शाहिद हरी सिंह का भी नाम था. सूचना के बाद देश के साथ साथ राजगढ़ में भी मातम का माहौल था और कई दिनों तक यहां के घरों में चूल्हा तक नहीं जला, लेकिन मंगलवार सुबह जैसे ही शाहिदों के परिजनों ने ग्रमीणों को भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जबरदस्त कार्रवाई की सूचना मिली. इस खबर को मिलते ही पूरे गांव और शाहिद के परिवार को सुकून मिला.

शहीद की पत्नी ने पीएम को कहा शुक्रिया!

इस कार्रवाई के लिये इन्होंने भारत के प्रधानमंत्री और हमारी जांबाज सेना को सेल्यूट किया. शहीद के परिजनों ने प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद किया. इसके साथ ही महबूबा मुफ़्ती के बयान पर भी शहीदों ने परिजनों ने जवाब दिया. शहीद के परिजनों का कहना है कि अगर महबूबा अपना झंडा लेकर कही और जाना चाहती हैं तो चली जाए इससे देश को कोई फर्क नही पढ़ने वाला.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

26_FEB_KARNALBHARTIYE SAINA KE LIYE HAVAN YAGH_3_FILES_SEND ON FTP 

स्टोरी  -  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित लेथपोरा में 12 दिन पहले सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीदो का बदला भारतीय वायुसेना ने 12 दिन बाद 12 विमानों के साथ पाकिस्तान में 80 किलोमीटर तक घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन बड़े कैम्पो को किया ध्वस्त , लगभग 300  के करीब आतकियों के ढेर होना बताया गया जिसको लेकर आज करनाल के लोगो के चेहरे पर दिखी ख़ुशी, युवाओं और देश भक्ति के ओतप्रोत संस्था पुकार वक्त की द्वारा देश के बीर जवानो की होंसला अफजाई व् सैल्यूट करने के लिए किया हवन यज्ञ और शहीदों को दी श्रद्धांजलि। 

एंकर   -  भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकियों द्वारा पुलवामा में जवानो पर हमले के 12 दिन बाद 12 विमान के साथ पाकिस्तान में घुसकर दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया जवाब से भारत देश के लोगो में खुशी की लहर दौड़ आई इसी के चलते करनाल स्तिथ सेक्टर -13  के पार्क में सैंकड़ो युवाओं और  देश भक्ति के ओतप्रोत संस्था पुकार वक्त की द्वारा देश के बीर जवानो के होंसला अफजाई व् सैल्यूट करने  के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। 

वीओ -  संस्था पुकार वक्त की के सदस्यों ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 विमान के साथ पाकिस्तान में घुसकर दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब देने से हमें बहुत खुशी हुई है। आज संस्था पुकार वक्त की द्वारा देश के बीर जवानो के होंसला अफजाई व् सैल्यूट करने  के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह एक अच्छा कदम है जिससे उनको यह मह्सूस होगा के हम सुरक्षित है। 

बाईट   -  मोनिका गर्ग - युवा महिला 
बाईट   -  कीर्ति गुप्ता  -  अध्य्क्ष - संस्था पुकार वक्त की           

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.