ETV Bharat / state

रेवाड़ी में अपने दोस्त को गोली मार युवक फरार, जांच में जुटी पुलिस - मॉडल टाउन पुलिस

हरियाणा के जिला रेवाड़ी में बुधवार देर रात को लग्न समारोह से वापस घर लौटते वक्त एक शख्स को उसके ही साथी ने गोली मार (MAN SHOT BY HIS FRIEND IN REWARI) दी. 3 गोलियां मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मॉडल टाउन पुलिस (model town police) द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच में जुट गई है.

MAN SHOT BY HIS FRIEND IN REWARI
रेवाड़ी में अपने दोस्त को गोली मार युवक फरार
author img

By

Published : May 19, 2022, 10:52 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार देर रात को लग्न समारोह से वापस घर लौटते वक्त एक शख्स को उसके ही साथी ने गोली मार (MAN SHOT BY HIS FRIEND IN REWARI) दी. 3 गोलियां मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मॉडल टाउन पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव खटावली का रहने वाला दीपक बुधवार की रात अपने साथी बेरी निवासी राकेश व दो अन्य के साथ ऑल्टो गाड़ी में सवार होकर रेवाड़ी शहर में किसी लग्न समारोह में शामिल होने के लिए आया था. वापस लौटते समय कन्हैयालाल पोसवाल चौक के नजदीक किसी बात को लेकर राकेश और दीपक में बहस हो गई. बात इतनी बढ़ी की राकेश ने दीपक पर गोली चला दी.

दीपक को 3 गोलियां मारने के बाद आरोपी राकेश मौके से फरार हो (Youth shot in Rewari) गया. घायल दीपक को तुरंत राजेश पायलट चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं रात में ही मॉडल टाउन थाना पुलिस पहले अस्पताल पहुंची और फिर वारदात स्थल का दौरा किया. पुलिस ने दीपक के भाई मंजीत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर लिया (model town police) हैं.

थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब देखना है कि पुलिस कब तक बदमाश को गिरफ्तार कर पाती है. गौरतलब है देर रात तक पुलिस गश्त पर रहती है उसके बावजूद भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने बताया है कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर धरपकड़ तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें: पहले बाइक में मारी टक्कर, फिर कार से कुचला, बेटे की हत्या मामले में था मुख्य गवाह

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार देर रात को लग्न समारोह से वापस घर लौटते वक्त एक शख्स को उसके ही साथी ने गोली मार (MAN SHOT BY HIS FRIEND IN REWARI) दी. 3 गोलियां मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मॉडल टाउन पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव खटावली का रहने वाला दीपक बुधवार की रात अपने साथी बेरी निवासी राकेश व दो अन्य के साथ ऑल्टो गाड़ी में सवार होकर रेवाड़ी शहर में किसी लग्न समारोह में शामिल होने के लिए आया था. वापस लौटते समय कन्हैयालाल पोसवाल चौक के नजदीक किसी बात को लेकर राकेश और दीपक में बहस हो गई. बात इतनी बढ़ी की राकेश ने दीपक पर गोली चला दी.

दीपक को 3 गोलियां मारने के बाद आरोपी राकेश मौके से फरार हो (Youth shot in Rewari) गया. घायल दीपक को तुरंत राजेश पायलट चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं रात में ही मॉडल टाउन थाना पुलिस पहले अस्पताल पहुंची और फिर वारदात स्थल का दौरा किया. पुलिस ने दीपक के भाई मंजीत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर लिया (model town police) हैं.

थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब देखना है कि पुलिस कब तक बदमाश को गिरफ्तार कर पाती है. गौरतलब है देर रात तक पुलिस गश्त पर रहती है उसके बावजूद भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने बताया है कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर धरपकड़ तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें: पहले बाइक में मारी टक्कर, फिर कार से कुचला, बेटे की हत्या मामले में था मुख्य गवाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.