रेवाड़ी: उपायुक्त यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स निर्माण के लिए जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व सरकार का प्रयास है कि एम्स का निर्माण जल्द से जल्द हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है.
बैठक में बताया गया कि माजरा गांव की 320 एकड़ जमीन पोर्टल पर अपलोड हो चुकी है. जिसमें 67 एकड़ जमीन पंचायत की शामिल है. बैठक में अरावली व एनसी जैड में आने वाली जमीन के बारे में भी चर्चा हुई.
यहां यह भी बता दें कि एक अक्टूबर को केन्द्रीय टीम में शामिल भारत सरकार में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एम्स नई दिल्ली डी के शर्मा, निदेशक पीएमएसएस नरेन्द्र कुमार ओज, सीनियर आर्किटेक्ट सीडीबी राजीव कनौजिया, एम्स राय बरेली एसई जीपी श्रीवास्तव ने एम्स निर्माण के लिए भालखी माजरा गांव की जमीन का अवलोकन किया था.
बैठक में एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव, डीटीपी देवेन्द्र पाल, डीएफओ सुंदरलाल, खनन अधिकारी अशोक कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता वीके भागोरिया, लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल अधिकारी आदित्य देशवाल, नायब तहसीलदार मनेठी निशा सहित एम्स से जुडे सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और अपने-अपने विभागों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे 27 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार