ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बारिश के बीच तेज धमाके के साथ गिरी आसमानी बिजली, छत में आई दरार - गांव बीकानेर

रेवाड़ी में बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच (lightning strike in rewari) गई. बताया जा रहा है कि एक परिवार के घर की छत पर बिजली गिरी है. बिजली गिर ने से घर बिजली के उपकरण इंटरवर्टर जल गए.

lightning strike in rewari
lightning strike in rewari
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:33 PM IST

रेवाड़ी: बीकानेर गांव रेवाड़ी में हुई बारिश के बीच तेज धमाके के साथ आसमानी बिजली गिरने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. बिजली एक मकान की छत पर गिरी, जिससे मकान की दूसरी मंजिल के सभी बिजली उपकरण व बिजली मीटर जल गए और छत व दीवार में दरार आ गई. घटना के समय पूरा परिवार घर पर ही था और बिजली के तेज धमाके को सुन सब लोग सन्न रह गए. आसमानी बिजली ने पड़ोसियों के दो इन्वर्टर व चार्जर आदि को भी जला दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी ने नष्ट बिजली मीटर को हटाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक रेवाड़ी में सायं 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और बरसात शुरू हो गई. हालांकि रेवाड़ी शहर को छोड़ जिला के अनेक गांवों मं अच्छी बरसात हुई. महज 20 मिनट की बरसात के दौरान आसमानी बिजली कड़क रही थी. जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने अपने पशुओं को अंदर कर दिया. गांव बीकानेर निवासी मुकेश सैनी के घर की दूसरी मंजिल की छत पर तेज आवाज के साथ बिजली गिरी.

मुकेश सैनी के पुत्र दिक्षांत सैनी ने बताया कि बारिश के दौरान वह, उसके माता-पिता व भाई घर पर ही मौजूद थे. मकान की दूसरी मंजिल की छत पर तेज आवाज के साथ कोई चीज टकराई. देखते ही देखते घर के सभी बिजली उपकरण जल कर दूर गिर गए. यहां तक बिजली की पूरी फिटिंग फट गई. घर का प्लास्टर जहां टूट कर गिर गया, वहीं छत व दीवारों में दरार आ गई. इससे पहले की वे कुछ समझ पाते घर में पूरी तरह अंधेरा छा गया.

यह भी पढ़ें-बेमौसम बरसात से खराब हुई गेहूं और सरसों की फसल, किसानों की चिंता बढ़ी

आनन-फानन में वे घर के सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और बारिश रुकने के बाद पता चला कि घर पर आसमानी बिजली गिरी है. उनका बिजली मीटर जलकर फट गया था. पड़ोसियों के भी जले इंवरर्टर व चार्जर मुकेश सैनी के घर पर गिरी आसमानी बिजली से उनका बिजली मीटर फट गया था, वहीं उसी पोल पर साथ लगे पड़ोसी राजेश व जयनारायण के मीटरों को भी नुकसान हुआ है. साथ ही राजेश व जयनारायण का इंटरवर्टर व चार्जर आदि जल गए हैं.

रेवाड़ी: बीकानेर गांव रेवाड़ी में हुई बारिश के बीच तेज धमाके के साथ आसमानी बिजली गिरने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. बिजली एक मकान की छत पर गिरी, जिससे मकान की दूसरी मंजिल के सभी बिजली उपकरण व बिजली मीटर जल गए और छत व दीवार में दरार आ गई. घटना के समय पूरा परिवार घर पर ही था और बिजली के तेज धमाके को सुन सब लोग सन्न रह गए. आसमानी बिजली ने पड़ोसियों के दो इन्वर्टर व चार्जर आदि को भी जला दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी ने नष्ट बिजली मीटर को हटाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक रेवाड़ी में सायं 3 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और बरसात शुरू हो गई. हालांकि रेवाड़ी शहर को छोड़ जिला के अनेक गांवों मं अच्छी बरसात हुई. महज 20 मिनट की बरसात के दौरान आसमानी बिजली कड़क रही थी. जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने अपने पशुओं को अंदर कर दिया. गांव बीकानेर निवासी मुकेश सैनी के घर की दूसरी मंजिल की छत पर तेज आवाज के साथ बिजली गिरी.

मुकेश सैनी के पुत्र दिक्षांत सैनी ने बताया कि बारिश के दौरान वह, उसके माता-पिता व भाई घर पर ही मौजूद थे. मकान की दूसरी मंजिल की छत पर तेज आवाज के साथ कोई चीज टकराई. देखते ही देखते घर के सभी बिजली उपकरण जल कर दूर गिर गए. यहां तक बिजली की पूरी फिटिंग फट गई. घर का प्लास्टर जहां टूट कर गिर गया, वहीं छत व दीवारों में दरार आ गई. इससे पहले की वे कुछ समझ पाते घर में पूरी तरह अंधेरा छा गया.

यह भी पढ़ें-बेमौसम बरसात से खराब हुई गेहूं और सरसों की फसल, किसानों की चिंता बढ़ी

आनन-फानन में वे घर के सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और बारिश रुकने के बाद पता चला कि घर पर आसमानी बिजली गिरी है. उनका बिजली मीटर जलकर फट गया था. पड़ोसियों के भी जले इंवरर्टर व चार्जर मुकेश सैनी के घर पर गिरी आसमानी बिजली से उनका बिजली मीटर फट गया था, वहीं उसी पोल पर साथ लगे पड़ोसी राजेश व जयनारायण के मीटरों को भी नुकसान हुआ है. साथ ही राजेश व जयनारायण का इंटरवर्टर व चार्जर आदि जल गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.