रेवाड़ी: सोमवार को कोसली से नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मण सिंह यादव एक्शन में दिखाई दिए. उन्होंने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समय से समाधान करें. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
विधायक ने अधिकारियों से ली योजनाओं की जानकारी
बता दें कि लघु सचिवालय पहुंचने पर एसडीएम कुशल कटारिया ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत किया. विधायक बनने के बाद लक्ष्मण यादव पहली बार लघु सचिवालय पहुंचे और अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, 26 नवंबर को होगा विधानसभा का विशेष अधिवेशन
'सरकार हरियाणा का तेजी से विकास करेगी'
इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार तेजी से विकास करेगी. सरकार अंत्योदय की भावना से काम करते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. .
'न ता खाएंगे और न ही खाने देंगे'
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आमजन को ईमानदार और पारदर्शी शासन उपलब्ध कराया है. इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी साफ तौर पर समझ लें कि वो न तो खाएंगे और न ही किसी को खाने देंगे. पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों और कर्तव्यों को निभाएं.
उन्होंने बैठक में उपस्थित कोसली उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों का परिचय लिया. उन्होंने अधिकारियों से कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली.