ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के चक्कर में ना पड़ें अधिकारी, होगी सख्त कार्रवाई- कोसली विधायक - laxman singh yadav mla

एक तरफ हरियाणा के गृह मंत्री एक्शन में हैं तो वहीं बीजेपी के विधायक भी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हम कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह की बात कर रहे हैं. जिन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ लफ्जों में कह दिया है कि न कोई खाएगा और न ही खाने देगा.

Kosli MLA Laxman Yadav
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:10 PM IST

रेवाड़ी: सोमवार को कोसली से नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मण सिंह यादव एक्शन में दिखाई दिए. उन्होंने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समय से समाधान करें. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

विधायक ने अधिकारियों से ली योजनाओं की जानकारी
बता दें कि लघु सचिवालय पहुंचने पर एसडीएम कुशल कटारिया ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत किया. विधायक बनने के बाद लक्ष्मण यादव पहली बार लघु सचिवालय पहुंचे और अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की.

'भ्रष्टाचार के चक्कर में ना पड़ें अधिकारी, होगी सख्त कार्रवाई'

ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, 26 नवंबर को होगा विधानसभा का विशेष अधिवेशन

'सरकार हरियाणा का तेजी से विकास करेगी'
इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार तेजी से विकास करेगी. सरकार अंत्योदय की भावना से काम करते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. .

'न ता खाएंगे और न ही खाने देंगे'
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आमजन को ईमानदार और पारदर्शी शासन उपलब्ध कराया है. इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी साफ तौर पर समझ लें कि वो न तो खाएंगे और न ही किसी को खाने देंगे. पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों और कर्तव्यों को निभाएं.

उन्होंने बैठक में उपस्थित कोसली उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों का परिचय लिया. उन्होंने अधिकारियों से कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली.

रेवाड़ी: सोमवार को कोसली से नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मण सिंह यादव एक्शन में दिखाई दिए. उन्होंने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समय से समाधान करें. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

विधायक ने अधिकारियों से ली योजनाओं की जानकारी
बता दें कि लघु सचिवालय पहुंचने पर एसडीएम कुशल कटारिया ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत किया. विधायक बनने के बाद लक्ष्मण यादव पहली बार लघु सचिवालय पहुंचे और अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की.

'भ्रष्टाचार के चक्कर में ना पड़ें अधिकारी, होगी सख्त कार्रवाई'

ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, 26 नवंबर को होगा विधानसभा का विशेष अधिवेशन

'सरकार हरियाणा का तेजी से विकास करेगी'
इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार तेजी से विकास करेगी. सरकार अंत्योदय की भावना से काम करते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. .

'न ता खाएंगे और न ही खाने देंगे'
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आमजन को ईमानदार और पारदर्शी शासन उपलब्ध कराया है. इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी साफ तौर पर समझ लें कि वो न तो खाएंगे और न ही किसी को खाने देंगे. पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों और कर्तव्यों को निभाएं.

उन्होंने बैठक में उपस्थित कोसली उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों का परिचय लिया. उन्होंने अधिकारियों से कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली.

Intro:भ्र्ष्टाचार के चक्कर में ना पड़े अधिकारी, होगी सख़्त कार्रवाई: लक्ष्मण
रेवाड़ी, 18 नवंबर।Body:हरियाणा की 14वीं विधानसभा का गठन हो चूका है, चुने गए सभी विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब एक्शन में दिखाई देने लगे है।
कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयावधि में समाधान करें ताकि आमजन को अविलम्ब राहत मिल सकें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सोमवार सायं लघु सचिवालय कोसली में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। लघु सचिवालय पहुंचने पर एसडीएम कुशल कटारिया ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का स्वागत किया। विधायक बनने के बाद श्री यादव पहली बार लघु सचिवालय पहुंचे तथा अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर कटिबद्घ है। सरकार अंत्योदय की भावना से काम करते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की जन हितेषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। ऐसे में अधिकारियों का यह दायित्व बनता है कि वे निष्ठïा और लगन के साथ काम करें और अपने विभाग से संबंधित कार्यो को तय समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में कोसली क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करेगें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आमजन को ईमानदार व पारदर्शी शासन उपलब्ध कराया है। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी साफ तौर पर समझ लें कि वह न तो खाएंगे और न ही किसी को खाने देंगे। पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों व कर्तव्यों को निभाएं। यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह उनके समाधान के लिए सदैव तैयार हैं।
उन्होंने बैठक में उपस्थित कोसली उपमण्डल के सभी विभागो के अधिकारियों का परिचय लिया। उन्होंने अधिकारियों से कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांवो में चल रहे विकास कार्यो की भी जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से टयूबल कनैक्शनों की जानकारी ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि किसानों को टयूबल कनैक्शन के लिए डिमाण्ड नोटिस जारी कर दिये गये है। जिसके उपरांत आवश्यक कार्यवाही करते हुए कनैक्शन प्रदान कर दिये जाएगें। बिजली अधिकारी ने विधायक को बताया कि जगमग योजना के तहत एक मार्च 2019 से क्षेत्र के सभी गांवों मेें 24 घण्टे बिजली दी जा रही है। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों से कोसली के विधायक ने किसानों को वितरित किये सॉयल हैल्थ कार्ड की जानकारी ली। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कोसली विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों में स्टॉफ व इन्फ्रास्टैक्चर की जानकारी भी ली। वहीं पशुपालन विभाग की जानकारी लेते हुए विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुनकर अधिकारियों से उनका समाधान भी कराया।
इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत सिंह, तहसीलदार विजय कुमार, कोसली विधानसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष मास्टर हुकुम सिंह, भाजपा नाहड मण्डल के अध्यक्ष सरदार सिंह बहाला, डॉ सुभाष सहित सभी मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
बाइट--कुशल कटारिया, एसडीएम कोसली।
बाइट--लक्ष्मण सिंह यादव, नवनिर्वाचित विधायक कोसली।Conclusion:अब लापरवाह अधिकारीयों की खैर नहीं जो जनता को चक्कर लगवाते है 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.