रेवाड़ी: लॉकडाउन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर हरियाणा राजस्थान सीमा स्थित खेड़ा बॉर्डर को सील कर दिया गया है, सभी वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है.
लॉकडाउन के बाद बॉर्डर से सब्जी, दूध और दवाई की गाड़ियों की एंट्री के अलावा बाकी सभी वाहनों की आवाजाही पर अगला आदेश आने तक रोक लगा दी गई है. सुरक्षा के दृष्टि से स्टूडेंट के वाहनों को कागजात देखने के बाद आने-जाने की इजाजत दी जा रही है.
हरियाणा-राजस्थान के बॉडर पर तैनात पुलिस के जवान वाहन चालकों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदेशों की अनुपालन करना सभी का फर्ज होता है, इसलिए सभी को इन आदेशों को मानते हुए पुलिस का सहयोग करना चाहिए. कोरोना वायरस को खत्म करने में सभी का सहयोग जरुरी है, इसलिए लोगों को अपने घरों पर रहकर पुलिस का सहयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़िए: LOCKDOWN के बाद भी नहीं माने लोग तो प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कसा शिकंजा
आपको बता दें कि रेवाड़ी जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर रेवाड़ी पुलिस और प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लॉकडाउन का असर भी रेवाड़ी में देखने को मिल रहा है.