रेवाड़ी: गांव खटवाली के रहने वाला एक दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद गांव के 20 लोगों को जिला स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. इसमें जवान की मां, चाची, पत्नी और एक सवा साल की बच्ची भी शामिल है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दिल्ली पुलिस जवान के परिजनों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने बताया कि 12 मई को परिवार के सदस्य के साथ संपर्क में आए 20 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल लाया था. तब से अभी तक ना तो उनका सैंपल लिया गया है और ना ही उन्हें कोई सुविधा दी जा रही है. वायरल वीडियों में लोगों ने बताया कि उनके साथ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सवा साल की बच्ची को अस्पताल प्रशासन ने अभी तक दूध भी मुहैया नहीं कराया है.
वायरल वीडियों में लोग बता रहे हैं कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती लोगों को ना तो खाना दिया जा रहा है और ना ही कोई सुविधा. वायरल वीडियो में लोगों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन आइसोलेशन के नाम पर कैदी से भी बदतर जिंदगी जीने पर मजबूर कर रहा है. उन्होंने कहा कि गांव में उनके घर पर तीन पशु हैं. जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
वीडियो में उन्होंने प्रशासन के साथ साथ गांव के सरपंच और नंबरदार पर साजिश रचने के आरोप लगाए हैं. पीड़ितों ने वीडियो वायरल कर अस्पताल में सुविधाओं को दुरुस्त करने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में पुलिस कर्मचारी ने युवक की आंख पर मारा डंडा, वीडियो हुई वायरल