रेवाड़ीः झोटा गैंग काफी समय से पुलिस के निशाने पर है. इस गैंग का सरगना राज कुमार (Jhota gang chief rajkumar) कई गंभीर मामलों में वांछित है. आरोपी पर 40 से अधिक मामले दर्ज हैं. कई मामलों में वो जेल भी काट चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन की रिमांड पर ले लिया है. गैंग के बाकी गुर्गों की पुलिस तलाश में जुटी है.
गिरफ्तार बदमाश राज कुमार पर हत्या के प्रयास, फिरौती, डकैती, स्नैचिंग, एक्साइज एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. झोटा गैंग काफी सयम से पुलिस की आंख में किरकिरी बना हुआ है. इस गैंग के गुर्गे जिले में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अपना खौफ पैदा कर रहे हैं. साल 2006 में आरोपी ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसके बाद अभी तक कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.
2010 में इसने अपनी गैंग बना ली थी. वर्चस्व की लड़ाई में कई वारदातों को अंजाम दिया. झोटा गैंग (Jhota Gang Rewari) की लड़ाई आलू गैंग के साथ है. 8 जून को दोनों गैंग के बीच धारूहेड़ा चुंगी पर गैंगवार भी हुई थी. इस गैंगवार में 20 राउंड से ज्यादा फायर हुए थे. जिसमें 4 लोगों को गोली लगी थी. एक चाकू लगने से घायल हो गया था. जिन लोगों को गोली लगी थी उनमें धारूहेड़ा निवासी विकास, रेवाड़ी का विकास नगर निवासी गोविंद, धारूहेड़ा चुंगी निवासी राजेश कुमार और गांव बोहतवास का वेदपाल शामिल था. विकास पर चाकू से हमला किया गया था. पुलिस ने इस मामले में झोटा और आलू गैंग के बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने वारदात में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें आलू गैंग का राकेश उर्फ राका भी शामिल था.