रेवाड़ी: भारतीय मजदूर संघ यूनियन की जिला कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को शहर के महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क में एक बैठक में किया गया. पब्लिक हेल्थ ट्यूबवेल ऑपरेटर ऑर्गनाइजेशन की बैठक शहर के नेहरू पार्क में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रावत सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई.
इसमें ग्रामीण ट्यूबेल ऑपरेटर को एक अप्रैल 2020 से पार्ट टाइम से फुल टाइम न्यूनतम वेतन दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. जिला प्रधान सावत सिंह यादव ने कहा कि हमने अपनी मांगों को लेकर कोई धरना प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नहीं किया. हमारी साधारण मांग पर ही सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा हमारी मांगें मान ली गई हैं जिसके लिए हम सरकार का दिल से धन्यवाद करते हैं.
बता दें कि, भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई का गठन भी एक बैठक द्वारा किया गया है जिसमें देवीलाल खटावली को जिला अध्यक्ष, सत्यदेव को उपाध्यक्ष और जयदयाल को जिला सचिव चुना गया है.
ये भी पढ़ें- करनाल के आढ़ती और मुनीम लेंगे 'किसान बचाओ-मंडी बचाओ' रैली में हिस्सा
इस अवसर पर मदन लाल कौशिक मनीष विनोद सहित अन्य संगठन के सदस्य मौजूद रहे. सावत सिंह ने कहा कि जिला इकाई का गठन कर दिया गया है अब ब्लॉक स्तर पर सुने हुए पदाधिकारी अपने छतरपुर ब्लॉक में बैठक कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे.