रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शुक्रवार को नामी एजुकेशन ग्रुप आरपीएस पर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी. छापे की खबर से संस्थान में खलबली मच गई. रेवाड़ी शहर की बीएमजी एलिगेंट सिटी में संस्था के ऑफिस, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल और सेक्टर 3 स्थित ग्रुप के मालिक की कोठी पर भी विभाग ने रिकॉर्ड चेक किया.
छापेमारी की सूचना पूरे इलाके में फैल गई. इस मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद रही. आयकर विभाग की टीम आरपीएस के स्कूलों और संचालक के आवास पर शुक्रवार सुबह एक साथ पहुंची. छापे की खबर से शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया. खबर लिखे जाने तक इनकम टैक्स की टीम संस्थानों और संचालक के आवास से रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी जेल सुपरिटेंडेंट के घर पर विजिलेंस की रेड, 4 घंटे बाद खोला दरवाजा, खाली हाथ लौटी टीम
इनकम टैक्स विभाग की टीम CRPF के जवानों के साथ बीएमजी एलीगेंट सिटी स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली रोड स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल और सेक्टर-4 स्थित शिक्षण संस्थानों के संचालक मनीष कुमार के आवास पर पहुंची. टीम के सदस्यों ने शिक्षण संस्थानों और आवास के गेट बंद करके रिकॉर्ड व अन्य दस्तावेजों की छानबीन की.
बताया जा रहा है कि ईडी की टीमें आरपीएस के महेंद्रगढ़ और गुरूग्राम सहित दूसरे जिलों में स्थित शिक्षण संस्थानों पर भी रिकॉर्ड की जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये टीमें गुरूग्राम और दिल्ली से आई हैं, जिनमें रेवाड़ी के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. फिलहाल इस मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, भारी मात्रा में पकड़े पटाखे