रेवाड़ी: जिले में एक नाबालिक छात्रा के साथ होटल में ले जाकर उसके ही गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि नाबालिक को कोचिंग सेंटर ड्रॉप करने की बात कहकर आरोपी ने उसे बाइक पर बैठाया था. उसके बाद लड़की को कोचिंग ना ले जाकर उसे होटल में ले गया और उसके साथ रेप किया. रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मॉडल टाउन थाना (Rewari Model Town Thana) पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हरियाणा में महिलाओं के प्रति अपराध थम नहीं रहा है. गुरुवार को रेवाड़ी मे एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई. जानकारी के अनुसार, कसौला थाना क्षेत्र की 12वीं की परीक्षा पास कर चुकी नाबालिक छात्रा फिलहाल शहर की ब्रास मार्केट में इंग्लिस की कोचिंग लेती है. गुरुवार को उसके ही गांव का 23 साल का एक युवक उसे घर से कोचिंग जाते वक्त रास्ते में मिल गया. आरोपी ने उसे रेवाड़ी स्थित कोचिंग सेंटर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया.
लड़की का कहना है कि आरोपी उसे कोचिंग सेंटर लेकर जाने की बजाए सीधे शहर के ही एक होटल में ले गया. जहां उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. बुरी तरह घबराई छात्रा घर पहुंची तो परिजनों ने उससे पूछताछ की. छात्रा ने खुद के साथ हुई वारदात की जानकारी घरवालों को दी. इसके बाद परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.