रेवाड़ी: औद्योगिक कस्बा धारुहेड़ा में बाथरूम का गीजर लीक होने से एक और किशोरी का दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरवाजा तोड़कर युवती को निकाला
जानकारी के अनुसार धारुहेड़ा निवासी करीब 17 वर्षीय हिमांशी अपने घर के बाथरूम में नहाने के लिए गई थी. काफी देर तक उसके बाहर नहीं आने पर परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो वो अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. युवती को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ASI विनोद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गैस गीजर के लीक हो जाने की वजह से युवती की मौत हुई है. गैस गीजर से कार्बन मोनोसाइट गैस के रिसाव से दम घुटने से उसकी मौत हुई है.
बाथरूम में वेंटिलेशन जरूरी- डॉक्टर
वहीं SMO डॉ. सर्वजीत सिंह थापर ने बताया कि ज्यादातर किशोरियों को स्नान करने में अधिक समय लगता है, जिसके चलते इस सीजन में अभी तक करीब आधा दर्जन युवतियों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से गैस रिसाव अंदर ही अंदर फैल जाता है और गीजर से निकलने वाली करबन मोनोसाइड गैस धीरे धीरे स्नान कर रहे इंसान को बेसुध कर देती है.
ज्यादा देर ऐसी अवस्था में रहने से उनकी मौत हो जाती है. लोगों को अपने स्नान घर में वेंटिलेशन अवश्य छोड़ना चाहिए. ताकि रिसाव होने वाली खतरनाक गैस वेंटिलेशन के सहारे बाहर निकल सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव की लड़कियों ने भेजी थी 'ट्रंप भैया' को राखी, जानिए मरोड़ा गांव का ट्रंप कनेक्शन