ETV Bharat / state

490 अंक के साथ रेवाड़ी की बेटी गिफ्टी ने किया टॉप, बनना चाहती हैं डॉक्टर - राज्य में तीसरा

रेवाड़ी की बेटी गिफ्टी ने हरियाणा बोर्ड में 12वीं कक्षा विज्ञान विषय में टॉप किया है. छात्रा ने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं.

घर में छाया खुशी का माहौल
author img

By

Published : May 16, 2019, 3:12 PM IST

रेवाड़ीः धवाना गांव निवासी 12वीं की छात्रा गिफ्टी हरियाणा बोर्ड के अंतर्गत साइंस संकाय में राज्य में तीसरा और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मंदौला स्थित जीवन ज्योति सीनियर सैकेंड्री स्कूल में अध्यनरत छात्रा गिफ्टी ने 500 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं.

टॉपर छात्रा गिफ्टी ने बताया कि उसने शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की है. वो हर रोज स्कूल के अलावा घर पर रेगुलर 6 घंटे स्टडी करती थीं. इसे साथ ही स्कूल में जो पढ़ाया उसका घर पर रिविजन करना रूटीन दिनचर्या में शामिल रहा.

बता दें गिफ्टी रोजाना सुबह स्कूल जाने से पहले भी दो घंटे पढ़ाई करती थीं. इसी सक्सेस मंत्र से वो आज राज्य में टॉप थ्री पर पहुंची है. स्कूल में टीचर्स का भी पूरा सहयोग रहा है.

अपना सक्सेस मंत्र शेयर करती टॉपर छात्रा

गिफ्टी के पिता अनिल कुमार खेती करते हैं और माता सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका कार्यरत हैं. माता-पिता और अन्य परिजनों को अपनी बेटी की सफलता पर गर्व है. अब गिफ्टी आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती है.

रेवाड़ीः धवाना गांव निवासी 12वीं की छात्रा गिफ्टी हरियाणा बोर्ड के अंतर्गत साइंस संकाय में राज्य में तीसरा और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मंदौला स्थित जीवन ज्योति सीनियर सैकेंड्री स्कूल में अध्यनरत छात्रा गिफ्टी ने 500 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं.

टॉपर छात्रा गिफ्टी ने बताया कि उसने शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की है. वो हर रोज स्कूल के अलावा घर पर रेगुलर 6 घंटे स्टडी करती थीं. इसे साथ ही स्कूल में जो पढ़ाया उसका घर पर रिविजन करना रूटीन दिनचर्या में शामिल रहा.

बता दें गिफ्टी रोजाना सुबह स्कूल जाने से पहले भी दो घंटे पढ़ाई करती थीं. इसी सक्सेस मंत्र से वो आज राज्य में टॉप थ्री पर पहुंची है. स्कूल में टीचर्स का भी पूरा सहयोग रहा है.

अपना सक्सेस मंत्र शेयर करती टॉपर छात्रा

गिफ्टी के पिता अनिल कुमार खेती करते हैं और माता सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका कार्यरत हैं. माता-पिता और अन्य परिजनों को अपनी बेटी की सफलता पर गर्व है. अब गिफ्टी आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती है.


विज्ञान विषय में बेटी ने किया टॉप
परिजनों ने कहां बेटी की सफ़लता है गर्व
स्कूल के अलावा घर पर 6 घण्टे करती थी पढ़ाई
माँ बोली बेटी को दें खुली छूट ताकि भर सकें सपनों की उड़ान
गिफ्टी अब बनना चाहती है डॉक्टर..
500 में से 498 अंक लेकर जिले में प्रथम, प्रदेश में पाया तीसरा स्थान...
रेवाड़ी के गांव धवाना निवासी छात्रा गिफ्टी पुत्री अनिल कुमार ने 12वीं हरियाणा बोर्ड के अंतर्गत साइंस संकाय में राज्य में तीसरा और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंदौला स्थित जीवन ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत छात्रा गिफ्टी ने 500 में से 490 अंक प्राप्त किए है। गिफ्टी ने बताया कि उसने शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की है। हर रोज स्कूल के अलावा घ पर रेगुलर 6 घण्टें स्टडी की है। स्कूल में जो पढ़ाया उसका घर पर रिबिजन करना रूटीन दिनचर्या में शामिल रहा। रोजाना सुबह स्कूल जाने से पहले भी दो घण्टे पढ़ाई करती थी। इसी सक्सेस मंत्र से वह राज्य में टॉप थ्री पर पहुंची है। स्कूल में शिक्षओं का भी पूरा सहयोग रहा है। गिफ्टी के पिता अनिल कुमार खेती करते है और माता सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका कार्यरत है। माता-पिता व अन्य परिजनों को सफलता पर गर्व है। अब गिफ्टी आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती है। 
बाइट--ममता रानी, गिफ्टी की माता।
बाइट--गिफ्टी, टॉपर छात्रा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.