रेवाड़ी: हरियाणा सरकार के खिलाफ रेवाड़ी के धरना स्थल राजीव चौक पर कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल पहुंची. इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं.
गीता भुक्कल ने कहा कि प्रदेश सरकार आज सक्रिय भी नहीं हुई है और उससे पहले ही भाजपा के विधायकों में बगावत के सुर सुनाई पड़ने लगे हैं. ये भाजपा-जजपा के गठजोड़ वाली हरियाणा सरकार कुछ दिन की मेहमान है जो जल्द ही गिर जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार की जो नीतियां हैं वो खासतौर पर किसान, दलित और किसानों के खिलाफ हैं. आज हर वर्ग सड़कों पर हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही. कांग्रेस इन सभी नीतियों का विरोध कर रही है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में नहीं हुआ कोई धान घोटाला, शुरुआती जांच में नहीं पाई गई खामी- कृषि मंत्री
गीता भुक्कल ने कहा कि इसके अलावा बेरोजगार युवा धक्के खा रहे हैं और अगर वो रोजगार देने की मांग करते हैं तो उन पर लाठीचार्ज किया जाता है. इन्होंने रोजगार देने का वादा किया था. बीजेपी सरकार एक श्वेत पत्र जारी करके बताए कि कितने लोगों को नौकरी दी और कितने लोगों को नौकरी से निकाला है.
सरकार का कहना है कि किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है. वहीं किसान बेचारा अपनी फसल बेचने के लिए मारा-मारा फिर रहा है. सरकार झूठ बोल रही है और इस समय किसान की हालात बेहद खराब हैं. किसानों को लेकर सरकार जो वादा कर रही है उसके भी आंकड़े दें. कांग्रेस इस सरकार का पुरजोर विरोध करती है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में एक के बाद एक जिंदगी छीन रहा नशा, लगातार लोग हो रहे शिकार, रिपोर्ट