रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में भाजपा नेता सुनील मूसेपुर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया (FRAUD WITH BJP LEADER SUNIL MUSEQUR) है. दरअसल सुनील मूसेपुर ने अमेजॉन से 30 हजार रुपये का साउंड सिस्टम मंगवाया था. लेकिन पार्सल प्राप्त होने पर डिब्बे से कबाड़ निकला, जिससे भाजपा नेता चौंक गए. सुनील मूसेपुर ने मौके पर ही डिलीवरी बॉय को पकड़ा और इसकी सूचना मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी. वहीं, मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके नेता और भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य सुनील मूसेपुर (BJP LEADER SUNIL MUSEQUR) ने अमेजॉन से एक साउंड सिस्टम स्पीकर मंगवाया था. जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए थी. वहीं, डिलीवरी बॉय संदीप ने बताया कि उन्होंने कंपनी के गोदाम से पार्सल उठाकर सीधा सुनील मूसेपुर के घर डिलीवरी किया था. पैकिंग के अंदर क्या था, उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी.
ये भी पढ़ें: Fake Lottery Ticket: आंध्र प्रदेश में फैला रैकेट, फर्जी लॉटरी टिकट से हो रही ठगी