रेवाड़ी: सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक ने केस दर्ज कराया है कि रेवाड़ी के पूर्व महाप्रबंधक ओमप्रकाश बिश्नोई, पूर्व लेखाधिकारी रेवाड़ी रविंद्र धींगड़ा, पूर्व वर्क्स मैनेजर रेवाड़ी शेर सिंह, पूर्व स्टेशन अधीक्षक रेवाड़ी करण सिंह व कलर चंद्रप्रकाश हाल नियुक्त दादरी डिपो ने वर्ष 2010 11 में विभाग को चूना लगाया था.
इन सभी ने विनायक स्टील नामक फर्म के फर्जी बिलों को असली बिल बना कर विभाग को 6,39,600 रुपये का चूना लगाया और साजिश में शामिल रहे.
शहर थाना पुलिस धोखाधड़ी व साजिश रचने की 406, 420, 467, 468, 471, 409, 120B IPC धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. अब देखना होगा कि पुलिस जांच में पूर्व जीएम व अन्य अधिकारियों के खिलाफ क्या सच सामने आता है.
ये भी पढ़िए- करनाल: सीवरेज लाइन निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार! लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग में दी शिकायत