रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में अग्निकांड देखने को मिला (fire in rewari) है. जहां बीती रात को बदमाशों ने तीन बाइकों में आग लगा दी. बता दें कि ये घटना बावल की है. जब पूरा शहर सोया हुआ था, उस समय दहशतगर्दों ने शहर के अलग-अलग तीन जगहों पर बाइकों को आग के हवाले कर दिया. बाइक की पेट्रोल टंकी और टायर फटने से जोरदार धमाके हुए. गश्त के बावजूद हुए धमाकों से पुलिस प्रशासन पर उंगलियां उठ रही है. धमाका करने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं.
बड़ी बात यह है कि तीन बाइकों को धमाकों से उड़ाने से पहले बाइकों के लॉक तोड़कर दूर ले जाया गया. सबसे पहला ब्लास्ट बावल के सर छोटूराम चौक के पास बाबा मार्केट में खड़ी पल्सर बाइक में हुआ. इस बाइक को मार्केट से 100 मीटर दूर ले जाकर जला दिया (fire case in rewari) गया. जब बाइक के टायर जलने लगे तो इससे उठता जहरीला धुंआ पास के घरों में घुस गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा.
एक मकान मालिक आशू जांगिड़ ने जब घर की खिड़की खोलकर देखा तो नीचे किराएदार की बाइक में आग लगी थी. उसने तुरंत सबमर्सिबल मोटर चलाकर बाइक की आग को बुझाया. आग लगने से मार्केट की अन्य दुकानों के चपेट में आने की आशंका थी. सर छोटूराम चौक के निकट मोहल्ला हसनपुरा में गांव रालियावास के एक युवक की खड़ी पल्सर बाइक को बदमाश उठा ले गए और पुलिस बूथ के पीछे उसे आग के हवाले कर दिया. टायर में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ.
यह भी पढ़ें-रोहतक में कोहरे का कहर: सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकराई पुलिसकर्मी की बाइक, मौके पर मौत
बाइक पूरी तरह से स्वाहा हो गई. इसी तरह, बावल-रेवाड़ी रोड पर पूर्व पार्षद शिवनारायण महलावत के घर के सामने एक अस्पताल के कर्मचारी की खड़ी बाइक को बदमाश लॉक तोड़कर आधा किलोमीटर दूर भैरू मंदिर के निकट ले गए और आग के हवाले कर दिया. इस अग्रिकांड में भी जोरदार धमाका हुआ. जिस समय ये धमाका हुआ, उस समय बावल के पुलिस अधिकारी विपिन कुमार टीम के साथ गश्त कर रहे थे. उन्होंने तुरंत अस्पताल से अग्रिशमन यंत्र लेकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बाइक धूं-धूं कर जल चुकी (Rewari News) थी.
अस्पताल के डॉ. लोकेश कुमार ने कहा कि आग लगाने वाले दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. पुलिस अधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि तीनों बाइकों में आग लगाकर दहशत फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग निकालने का प्रयास कर रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद ही उनके मकसद का पता चल (Rewari Crime News) सकेगा.