रेवाड़ी: शुक्रवार को रेवाड़ी में पराली से बिजली उत्पादन करने वाले ग्रीन एनर्जी पावर प्लांट में आग (fire at green energy power plant in rewari) लग गई. आग लगने से पांच लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि आग प्लांट में लगी सरसों की भूसी में लगी. हालांकि आग पर जबतक काबू पाया जाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. वहीं कोई भी अधिकारी घटना को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
बताया ये भी जा रहा है कि पावर प्लांट में गैस पाइप लाइन में अचानक हुए आग के बैक प्रेशर से हादसा हुआ है. इस हादसे में जिले के गांव भड़ंगी निवासी संजय, मुमताजपुर निवासी नरेन्द्र, गुजरात निवासी छोटेलाल, केशव व योगेन्द्र झुलस गए. सभी घायलों को हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ घायलों को गुरुग्राम तो कुछ घायलों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बता दें कि रेवाड़ी के गांव खुर्शीदनगर में बना भारत का यह पहला प्रदूषण रहित बिजली उत्पादन करने वाला प्लांट है.
इसी साल फरवरी में इस प्लांट का उद्घाटन हुआ था. यहां तैयार होने वाली बिजली को गांव बिसोहा के 33 केवी सब स्टेशन में उपलब्ध कराया जा रहा है. पंचकूला रिन्यूवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी से मान्यता प्राप्त यह पहला पूरी तरह से प्रदूषण रहित प्लांट है. इसमें 400 किलोवाट क्षमता के पांच इंजन हैं, जिनसे बिना प्रदूषण के पराली से बिजली की उत्पादन प्रक्रिया को शुरू किया गया है.
साथ ही दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के 33 केवी सब स्टेशन बिसोहा को दो मेगावाट बिजली प्रति घंटे प्रदान की जा रही है. पराली से चलने वाला यह प्लांट बॉयलर की बजाय बायोमैस गैस विधि से काम करता है, जिसमें प्रदूषण की कोई संभावना नहीं है.वहीं पराली से चलने वाले पांचों इंजनों से तैयार होने वाली गैस से ही बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP