रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में दो गुटों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि विवाद चुनावी रंजिश को लेकर हुआ है. आरोप है कि खरखड़ा गांव में जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के परिवार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई (Fighting between two groups in Rewari) है. वहीं धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
जानकारी के मुताबिक खरखड़ा गांव के रहने वाले सोनू की पत्नी ने 12 नवंबर को हुए सरपंच का चुनाव (Panchayat elections in Rewari) लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में उनकी हार हो गई थी. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से अनिल के परिवार की महिला ने चुनाव लड़ते हुए जीत दर्ज की थी. सोनू के भाई अशोक ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 19 नवंबर की रात से अनिल ने उनको फोन पर बार-बार कॉल कर धमकी दी और 20 नवंबर को उनके छोटे भाई परमानंद के फोन पर भी कॉल कर जान से मारने की धमकी दी.
कई बार उसे कॉल की गई. लेकिन वे नजर अंदाज करते रहे. आरोप है कि जीत की खुशी में दूसरे पक्ष के समर्थकों की तरफ से रविवार को गांव में पार्टी की जा रही थी. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाम को गांव के ही हनुमान मंदिर के
पास अनिल और प्रदीप ने उन्हें अपनी गाड़ी से मारने का प्रयास किया, जिससे वह बाल-बाल बच गए. साथ ही दोनों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धमकी का केस दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें-भिवानी में फायरिंग मामले पर पकड़ा गया पांचवां आरोपी, लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से प्रदीप कुमार की पत्नी पूजा यादव ने धारूहेड़ा थाना में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि रविवार को वह घर पर थी. आरोप लगाया कि इस दौरान खरखड़ा गांव निवासी रमेश, मिंटू उर्फ अशोक, सोनू व बालू, चंदी के अलावा 15-20 लोग लाठी-डंडे लेकर घर में घुस गए और अभद्र टिप्पणी करने लगे. पूजा का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके पति को धमकी देते हुए पूछने लगे.
इसके बाद वो सभी चले गए. पूजा ने बताया कि मुझे पता चला कि उन्होने मेरे पति प्रदीप व अनिल के साथ मारपीट की व गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों पर 147,148, 149, 323, 427, 452, 506 के तहत केस दर्ज कर दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी (Rewari Crime News) है.