ETV Bharat / state

शुक्रवार को रेवाड़ी में मिले 15 नए कोरोना मरीज, 1 की मौत

शुक्रवार को रेवाड़ी से 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद रेवाड़ी कुल कोरोना मरीजों की संख्या 233 पहुंच गई है. जिसमें से 146 एक्टिव केस हैं.

fifteen new corona cases found in rewari
शुक्रवार को रेवाड़ी में मिले 15 नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:08 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 4669 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 233 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 82 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है.

नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि रेवाड़ी में अब 146 कोरोना एक्टिव केस हैं. इनमें डब्लूयूसीएमएस झज्जर में 20, पुष्पांजलि में 3 और पीजीआई आईआईएम रोहतक और एम्स झज्जर में 1-1 मरीज एडमिट हैं, जबकि 120 कोरोना मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है.

शुक्रवार को रेवाड़ी में मिले 15 नए कोरोना मरीज, 1 की मौत

डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को जिले से 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें 3 खंडोडा, 1-1 रतनथल, अजयनगर, कुतुबपुर, शास्त्री नगर, राधा संतोष कॉलोनी, धारूहेड़ा, बंजारवाड़ा, लियोचौक, बालावास, आनंद नगर, सेक्टर-3 रेवाड़ी और कमलपुर के रहने वाले हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट और बफर जोन में लगातार सैनिटाइजेशन, स्कैनिंग और स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी नागरिक को खांसी जुकाम और सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर को दिखाना जरूरी है. ऐसा करने पर ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़िए: सोनीपत: शुक्रवार को मिले 64 नए कोरोना केस, कुल मरीज हुए 1160

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. आए दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. प्रदेश में शुक्रवार को 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,884 हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 194, गुरुग्राम में 93, सोनीपत में 35, भिवानी में 24, रोहतक में 15, महेंद्रगढ़ में 10, झज्जर में 9, अंबाला और करनाल में 7-7 नए मरीज मिले हैं.

रेवाड़ी: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 4669 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 233 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 82 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है.

नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि रेवाड़ी में अब 146 कोरोना एक्टिव केस हैं. इनमें डब्लूयूसीएमएस झज्जर में 20, पुष्पांजलि में 3 और पीजीआई आईआईएम रोहतक और एम्स झज्जर में 1-1 मरीज एडमिट हैं, जबकि 120 कोरोना मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है.

शुक्रवार को रेवाड़ी में मिले 15 नए कोरोना मरीज, 1 की मौत

डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को जिले से 15 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें 3 खंडोडा, 1-1 रतनथल, अजयनगर, कुतुबपुर, शास्त्री नगर, राधा संतोष कॉलोनी, धारूहेड़ा, बंजारवाड़ा, लियोचौक, बालावास, आनंद नगर, सेक्टर-3 रेवाड़ी और कमलपुर के रहने वाले हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट और बफर जोन में लगातार सैनिटाइजेशन, स्कैनिंग और स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी नागरिक को खांसी जुकाम और सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर को दिखाना जरूरी है. ऐसा करने पर ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़िए: सोनीपत: शुक्रवार को मिले 64 नए कोरोना केस, कुल मरीज हुए 1160

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. आए दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. प्रदेश में शुक्रवार को 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,884 हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 194, गुरुग्राम में 93, सोनीपत में 35, भिवानी में 24, रोहतक में 15, महेंद्रगढ़ में 10, झज्जर में 9, अंबाला और करनाल में 7-7 नए मरीज मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.