रेवाड़ी: रेवाड़ी में भ्रूण लिंग जांच का गिरोह तेजी से अपना नेटवर्क फैलाता जा रहा है. इसी नेटवर्क को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार भी सख्त है. गृह मंत्री अनिल विज ने भी स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी भी दी हुई है. रेवाड़ी में झज्जर से आई टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को डिकॉय पेशेंट से लिए गए 60 हजार रुपये के साथ ही दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया. शहर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेवाड़ी के लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें पुलिस टीम ने मिलकर भ्रूण लिंग जांच कराने वाले दो गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी बावल के रहने वाले वेद प्रकाश मोहल्ला तुलाराम और बिहार का रहने वाला पवन कुमार है. दोनों ही लैब टेक्नीशियन में काम करते हैं. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी एसबीआई बैंक के समीप एक अस्पताल में बुलाकर डॉक्टर की पर्ची बना दी.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में नशा तस्करी के 5 आरोपी गिरफ्तार, नशे के 120 इंजेक्शन बरामद
पर्ची बनने के बाद महिला को रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लेकर चले गए. यहां पर महिला का अल्ट्रासाउंड भी कराया गया जिसके बाद रेवाड़ी के कानोड़ गेट स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर ही दलालों ने महिला के साथ आए परिजनों से 60 हजार रुपये भी लिए. दलाल ने डिकाय पेशेंट को बताया कि गर्भ में लड़का है. दलाल पवन के भ्रूण लिंग की जानकारी देते ही पहले से ही वहां पर मौजूद पुलिस की टीम ने सौदागर को मौके पर दबोच लिया. वहीं पुलिस ने PNDT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.