रेवाड़ी: कृषि विधेयक के खिलाफ प्रदेशभर में किसानों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में रेवाड़ी में किसान संगठन अनाज मंडी से सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने किसानों को मुख्य द्वार पर ही रोक दिया. जिसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने सचिवालय से बाहर आकर किसानों का ज्ञापन लिया.
बता दें कि देशभर में किसान और आढ़तियों का कृषि विधेयक के खिलाफ विरोध किया जा रहा है. किसानों का कहना है कि जब तब कृषि विधेयक को वापस नहीं लिया जाएगा. तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सरकार कृषि बिल को वापस लेती है या फिर किसानों का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर