रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित साबी पूल के पास सुखदेव ढाबा पर पिछले तीन दिनों से किसान संगठनों ने डेरा डाला हुआ है. कड़कड़ाती ठंड और बारिश में इन किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए एक सीआरपीएफ जवान और कुछ समाज सेवी लोग आगे आए हैं.
किसानों के लिए चिकित्सा, खानपान, जलपान, गर्म कपड़े और बढ़ती ठंड में ऊर्जा देने के लिए बादाम बांटे जा रहें हैं और जो किसान पुलिस के साथ हुई झड़प में घायल हुए थे उनका इलाज किया जा रहा है.
छुट्टी पर अपने घर आए सीआरपीएफ जवान जितेंद्र का कहना है कि हम किसानों के साथ खड़े हैं और जब तक सरकार इन किसानों की मांगे नहीं मान लेती तब तक हम भी सरकार का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि इन किसानों द्वारा उगाया गया अनाज पूरा देश खाता और अब ये किसान आंदोलन नहीं बल्कि जन आंदोलन बन गया है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत: कड़कड़ाती ठंड और बारिश में भी सिंघु बॉर्डर पर डटी है महिलाएं और बुजुर्ग
वहीं हनुमानगढ़ से आए समाजसेवी हरप्रीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि जब तक किसानों आंदोलन पर बैठे हैं तक तब वो इनकी सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इतनी भयंकर ठंड में किसानों तो उर्जा देने के लिए उनके द्वारा बादाम बांटे जा रहे हैं.
आपको बता दें कि 3 जनवरी को आंदोलनकरी किसान हरियाणा-राजस्थान के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर लगे बेरिकेट्स तोड़ते हुए दिल्ली की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था और आंसू गैस के गोले भी बरसाए गए थे. जिसके बाद किसान वहीं डेरा डाले बैठे हैं.: