ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के खुलासों के बीच रेवाड़ी नगर परिषद के EXEN का इस्तीफा, मची खलबली - रेवाड़ी नगर परिषद में भ्रष्टाचार

नगर परिषद में चल रही उथल-पुथल के बीच कार्यकारी अभियंता (XEN) अजय सिक्का ने इस्तीफा (executive engineer resignation in rewari) दे दिया हैं. हालांकि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है.

rewari municipal council
rewari municipal council
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 1:23 PM IST

रेवाड़ी: नगर परिषद में चल रही उथल-पुथल के बीच कार्यकारी अभियंता (EXEN) अजय सिक्का ने इस्तीफा (executive engineer resignation in rewari) दे दिया हैं. हालांकि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. सरकार और मुख्यालय ने इसके पीछे की मंशा को पूछते हुए उन्हें 2 सप्ताह का समय दिया है, ताकी पता किया जा सके कि उन्हें कोई परेशान तो नहीं कर रहा. बता दें कि लंबे समय से रेवाड़ी नगर परिषद राजनीति का अखाड़ा बनी हुई है.

नगर परिषद (rewari municipal council) में लगातार भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं. पार्षद और अधिकारियों के बीच की खिंचतान जग जाहिर है. एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं. नगर परिषद के उच्च अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सवालों के घेरे में हैं, लेकिन कार्यकारी अभियंता के अचानक इस्तीफा देने के बाद मामला और ज्यादा गर्मा गया है. पार्षद खुद उच्च अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.

कुछ दिन पहले ही प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ा एक मामला सामने आया था. जिसमें विजिलेंस ने बकायदा नगर परिषद के उच्च अधिकारियों के खिलाफ नामजद भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया, लेकिन अधिकारियों की पावर को इसी से समझा जा सकता है कि आज तक इस मामले में एफआईआर से आगे कार्रवाई नहीं बढ़ी.

रेवाड़ी: नगर परिषद में चल रही उथल-पुथल के बीच कार्यकारी अभियंता (EXEN) अजय सिक्का ने इस्तीफा (executive engineer resignation in rewari) दे दिया हैं. हालांकि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. सरकार और मुख्यालय ने इसके पीछे की मंशा को पूछते हुए उन्हें 2 सप्ताह का समय दिया है, ताकी पता किया जा सके कि उन्हें कोई परेशान तो नहीं कर रहा. बता दें कि लंबे समय से रेवाड़ी नगर परिषद राजनीति का अखाड़ा बनी हुई है.

नगर परिषद (rewari municipal council) में लगातार भ्रष्टाचार की परतें खुल रही हैं. पार्षद और अधिकारियों के बीच की खिंचतान जग जाहिर है. एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं. नगर परिषद के उच्च अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सवालों के घेरे में हैं, लेकिन कार्यकारी अभियंता के अचानक इस्तीफा देने के बाद मामला और ज्यादा गर्मा गया है. पार्षद खुद उच्च अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.

कुछ दिन पहले ही प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ा एक मामला सामने आया था. जिसमें विजिलेंस ने बकायदा नगर परिषद के उच्च अधिकारियों के खिलाफ नामजद भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया, लेकिन अधिकारियों की पावर को इसी से समझा जा सकता है कि आज तक इस मामले में एफआईआर से आगे कार्रवाई नहीं बढ़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.