रेवाड़ी: मिली जानकारी के अनुसार, गांव पातुहेड़ा निवासी अमित व हंसराज दोनों सगे भाई हैं. रविवार की देर रात उनका अपने ही चाचा घनश्याम से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. घनश्याम सेना से रिटायर्ड है. बात इतनी बढ़ी कि घनश्याम घर के अंदर से पिस्तौल लेकर आया और दोनों पर गोली (Ex Arny Man Opened fire in Rewari) चला दी. अमित व हंसराज की उम्र 23-25 साल है.
दोनों के पैर में गोली लगी है. गंभीर अवस्था में रात में ही उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस की एक टीम मौके पर गांव पातुहेड़ा तो दूसरी टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची. वारदात के बाद आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कसौला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. ग्रामीणों के अनुसार अमित व हंसराज का अपने ही चाचा घनश्याम से कई दिनों से विवाद चला आ रहा था. कई बार दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच भी हो चुकी है. रविवार की रात भी पहले आपस में गाली-गलौज हो रही थी. बाद में चाचा ने गुस्से में गोली चला दी. गोली चलने की वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.