रेवाड़ी: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब प्रवासी मजदूरों के सामने पेट की भूख मिटाने का संकट गहराने लगा है. ऐसे में लोगों को खाना खिलाने के लिए अनेकों सामाजिक संगठन जिले में लोगों के पेट की भूख मिटाने में जुटे हुए हैं. रेवाड़ी में किन्नर समाज ने भी इंसानियत के नाते अपना फर्ज निभाते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए राशन उनके द्वार पहुंचाया.
प्रवासी मजदूरों की मदद
रेवाड़ी किन्नर समाज की महंत काजल गुरु का कहना है कि कोरोना वॉयरस के चलते देश में जो आफत आई है, उसमें सभी का फर्ज बनता है कि इस बीमारी का मुकाबला हम सबको मिलकर करना चाहिए और एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए. किन्नर समाज ने प्रवासी मजदूरों को आटा, दाल, चावल और चीनी के पैकेट भेंट किए.
इतना ही नहीं बल्कि किन्नर समाज के लोगं ने लोगों से कोरोना वायरस से अपना बचाव करने के लिए भी अपील की. उनका कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को खांसी, जुखाम या बुखार आए तो घबराएं नहीं, तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच करवाएं.
कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाना चाहिए. ये सबसे जरूरी है ताकि इसकी चैन को तोड़ा जा सके. देशभर में लॉकडाउन दूरी बनाए रखने के लिए किया गया है. सभी को इसका पालन करना चाहिए ताकि कोरोना वायरस को देश से खत्म किया जा सके.
ये भी जानें- लॉक डाउन: मुनाफा छोड़ युवक 10 रुपये प्रति किलो के भाव बेच रहा सब्जियां
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 1015 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 27 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.