रेवाड़ी़: कोरोना वायरस की दहशत के चलते हरियाणा में लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन में आदेशों की पालना कराने के लिए रेवाड़ी पुलिस को लोगों के साथ काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है. वाहन चालक हैं कि सड़कों पर आने के लिए बहाने बनाकर पुलिस की सरदर्दी बढ़ा रहे हैं.
रेवाड़ी पुलिस की ओर से वाहन चालकों को समझाया जा रहा है कि लॉकडाउन में वो उनका सहयोग करें, ताकि आदेशों का पालन ठीक से किया जा सके. वहीं आदेशों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के रेवाड़ी पुलिस ने चालान भी काटे और उन्हें बगैर काम सड़कों पर ना आने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
पुलिस कर्मी संतोष कुमार ने कहा कि रेवाड़ी में काफी हद तक लॉकडाउन देखने को मिला है, लेकिन कई लोग हैं जो अभी भी सड़कों पर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के चालान किए जा रहे हैं. वहीं अगर फिर भी लोग ऐसा ही करते रहे तो जल्द ही पुलिस की ओर से केस दर्ज किए जाएंगे, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन के चलते सिरसा के पंजाब और राजस्थान से सटे बॉर्डर सील
गौरतलब है कि कोरोना वायरस पूरे देश में लगातार पैर पसार रहा है. हरियाणा में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों में इजाफा हो रहा है. इस जानलेवा वायरस पर रोक लगाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, लेकिन कई जिलें ऐसे हैं जहां लॉकडाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है.