ETV Bharat / state

हरियाणा में जिला परिषद नतीजे: रेवाड़ी में शराब तस्करी का आरोपी जीता - रेवाड़ी में नशा तस्कर जीता जिला परिषद चुनाव

रेवाड़ी जिला परिषद के नतीजे भी चौंकाने वाले रहे. यहां कोसली के रहने वाले जीवन हितैषी उर्फ लाला भांड वार्ड नंबर 3 से जीत गए. बता दें कि लाला भांड पर बिहार में शराब तस्करी का आरोप (rewari drug smuggler won district council election) है.

Etv Bharatrewari drug smuggler won district council election
Etv Bharatrewari drug smuggler won district council election
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 4:12 PM IST

रेवाड़ी: रविवार को हरियाणा में जिला परिषद चुनाव के नतीजे घोषित हुए. कई जिलों में नतीजे चौंकाने वाले रहे. कहीं मंत्री के रगे संबंधी हार गए तो कहीं अपराधियों ने जीत दर्ज की. रेवाड़ी जिला परिषद के नतीजे भी चौंकाने वाले रहे. यहां कोसली के रहने वाले जीवन हितैषी उर्फ लाला भांड वार्ड नंबर 3 से जीत गए. बता दें कि लाला भांड पर बिहार में शराब तस्करी का आरोप (rewari drug smuggler won district council election) है.

कोसली के रहने वाले जीवन हितैषी उर्फ लाला पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिहार के जिला गोपालगंज के थाना कुचायकोट में 26 अगस्त 2017 को शराब तस्करी के आरोप में जीवन हितैषी उर्फ लाला पर मामला दर्ज हुआ था. 15 अक्टूबर को बिहार पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर कोसली पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी को गुडियानी रोड से दबोच लिया था और कोसली थाने में लेकर आई थी. कोसली थाने से पुलिस को चकमा देकर लाला फरार हो गया था.

जिसके बाद कोसली थाना पुलिस ने बिहार पुलिस के एसआइ कृष्ण मुरारी की शिकायत पर अदालत के आदेशों की अवहेलना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला दर्ज किया. जीवन हितैषी ने अदालत में याचिका दर्ज कर जिला परिषद में के वार्ड नंबर-तीन से नामांकन जमा करने की अनुमति मांगी थी. अदालत ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की शर्त पर नामांकन भरने की अनुमति दी थी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी का खुला खाता, फतेहाबाद में बीजेपी समर्थित सत्य रावल भादू चुनाव हारे

नामांकन जमा करने के अगले दिन जीवन हितैषी ने कोसली अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. बाद में उसे अदालत से जमानत मिल गई थी. जिसके बाद जीवन हितैषी ने जिला परिषद का चुनाव (district council election in rewari) लड़ा और उसमें जीत हासिल की. जीवन हितैषी को रेवाड़ी जिला परिषद चुनाव में 10760 वोट मिली हैं.

रेवाड़ी: रविवार को हरियाणा में जिला परिषद चुनाव के नतीजे घोषित हुए. कई जिलों में नतीजे चौंकाने वाले रहे. कहीं मंत्री के रगे संबंधी हार गए तो कहीं अपराधियों ने जीत दर्ज की. रेवाड़ी जिला परिषद के नतीजे भी चौंकाने वाले रहे. यहां कोसली के रहने वाले जीवन हितैषी उर्फ लाला भांड वार्ड नंबर 3 से जीत गए. बता दें कि लाला भांड पर बिहार में शराब तस्करी का आरोप (rewari drug smuggler won district council election) है.

कोसली के रहने वाले जीवन हितैषी उर्फ लाला पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिहार के जिला गोपालगंज के थाना कुचायकोट में 26 अगस्त 2017 को शराब तस्करी के आरोप में जीवन हितैषी उर्फ लाला पर मामला दर्ज हुआ था. 15 अक्टूबर को बिहार पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर कोसली पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी को गुडियानी रोड से दबोच लिया था और कोसली थाने में लेकर आई थी. कोसली थाने से पुलिस को चकमा देकर लाला फरार हो गया था.

जिसके बाद कोसली थाना पुलिस ने बिहार पुलिस के एसआइ कृष्ण मुरारी की शिकायत पर अदालत के आदेशों की अवहेलना, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला दर्ज किया. जीवन हितैषी ने अदालत में याचिका दर्ज कर जिला परिषद में के वार्ड नंबर-तीन से नामांकन जमा करने की अनुमति मांगी थी. अदालत ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की शर्त पर नामांकन भरने की अनुमति दी थी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी का खुला खाता, फतेहाबाद में बीजेपी समर्थित सत्य रावल भादू चुनाव हारे

नामांकन जमा करने के अगले दिन जीवन हितैषी ने कोसली अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. बाद में उसे अदालत से जमानत मिल गई थी. जिसके बाद जीवन हितैषी ने जिला परिषद का चुनाव (district council election in rewari) लड़ा और उसमें जीत हासिल की. जीवन हितैषी को रेवाड़ी जिला परिषद चुनाव में 10760 वोट मिली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.