रेवाड़ी: हजारों लीटर डीजल से भरे टैंकर के साथ एक कैंटर की जोरजार भिड़ंत हो गई. जिसके बाद टैंकर सड़क पर पलट गया और उसमें से डीजल निकलकर सड़क पर फैल गया. जैसे ही इसकी खबर ग्रामीणों को मिली तो उनमें डीजल लूट की होड़ मच गई. ग्रामीण अपने घरों से बाल्टी, कैन, बड़े-बड़े ड्रम लेकर पहुंच गए.
हुआ ये कि 24 हजार लीटर डीजल से भरा रिलायंस कंपनी का एक टैंकर पंजाब के लिए रेवाड़ी डिपो से चला था. जब ये मंगलवार की शाम 4 बजे रेवाड़ी-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग-71 स्थित गांव पाल्हावास मोड़ पर पहुंचा तो चौक पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने पहले तो एक कार को टक्कर मारी और फिर टैंकर से जा टकराया.
ये भी पढे़ं- पूर्व सैनिक पर लगे भड़काऊ भाषण देने के आरोप, रोहतक पुलिस ने किया गिरफ्तार
टक्कर के बाद डीजल से भरा टैंकर पलट गया और उसमें से डीजल सड़क पर फैलने लगा. जैसे ही इसकी जानकारी आसपास रहने वाले ग्रामीणों को मिली तो इस मौके का लाभ उठाने के लिए वो डीजल ले जाने के लिए बड़े ड्रम, बाल्टी, कैन आदि ट्रेक्टरों पर लेकर वहां पहुंच गए.
सूचना मिलते ही रोहड़ाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर खदेड़ा. लोगों में इस बात का भय बना हुआ था कि बीड़ी-सिगरेट की जरा सी चिंगारी से कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है. जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को टक्कर मारने वाला कैंटर का चालक मौके से फरार मिला.
ये भी पढे़ं- फैक्ट्री में काम करते वक्त मशीन में हाथ फंसने से युवक की तीन उंगलियां कटी