रेवाड़ी: इस सावन के महीने में शिवभक्त बड़े श्रद्धा भाव से कांवड़ लेकर आ रहे हैं. कांवड़िये हरिद्वार पहुंचकर पवित्र गंगा जल लेकर आते हैं और शिवलिंग पर उस जल को अर्पित करते हैं. लेकिन रेवाड़ी के गांव सुलखा में कांवड़ियों ने एक अलग मिसाल कायम की.
सैनिकों के सम्मान में झांकी निकाली
इस गांव में कांवड़ियों में शिवभक्ति के साथ-साथ देशभक्ति भी देखने को मिली. गांव के 30 कांवड़िये सैनिकों के सम्मान में और शहीद हरिसिंह की याद में महाकावड़ लेकर रेवाड़ी पहुंचे. कांवड़ियों ने भव्य झांकी निकाली.
शिवभक्ति में दिखी देशभक्ति
इस झांकी में डीजे पर देशभक्ति गानों पर बड़े रथ के साथ भगवान शिव की मूर्ति निकाली गई. ट्रैक्टर पर आगे पुलवामा शहीद हरिसिंह की फोटो व तिरंगा लगाकर कांवड़िए भगवान शिव और देश की भक्ति में झूम रहे थे. कांवड़ियों ने कहा कि शांति का संदेश देने और शहीद हरि सिंह को श्रद्धांजलि के साथ-साथ सभी सैनिकों के सम्मान में वो कांवड़ लेकर आए हैं.