ETV Bharat / state

कोहरे की सफेद चादर में लिपटा रेवाड़ी शहर, अलाव का सहारा ले रहे लोग - rewari news

शनिवार को रेवाड़ी का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बढ़ रही ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. वहीं कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग रहा है.

dense fog in rewari
dense fog in rewari
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 1:06 PM IST

रेवाड़ी: आज अचानक पीतल नगरी रेवाड़ी कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. पारा 6.0 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया. पारा लुढ़कने से इलाके में बढ़ी ठिठुरन से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि आज सर्दी बहुत ज़्यादा है और सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

अलाव का सहारा ले रहे लोग
कुछ लोग जरूरी काम के लिए अपने घरों से निकले थे कि बाहर घना कोहरा होने की वजह से ठिठुरन के कारण जहां अलाव जलता दिखाई दिया वहीं बैठ गए, क्योंकि ठिठुरन के चलते हाथ पैर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.

कोहरे की सफेद चादर में रेवाड़ी शहर, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- अंबाला में 'सर्दीकल स्ट्राइक', ठंड ने लोगों को याद दिलाया शिमला

रफ्तार पर लगा ब्रेक
घना कोहरा होने कारण रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और अचानक हुई बरसात की वजह से मैदानी क्षेत्र में ठंड का असर दिखाई दे रहा है.

अभी और सताएगी ये ठंड
हिसार मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन से चार दिन तक लोगों को सर्दी और सताने वाली है. लोग इस कड़कड़ाती से अपना व अपने नौनिहालों का बचाव करें नहीं तो ये कड़कड़ाती ठंड आपको व आपने अपनों को नुकसान पहुंचा सकती है.

रेवाड़ी: आज अचानक पीतल नगरी रेवाड़ी कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. पारा 6.0 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया. पारा लुढ़कने से इलाके में बढ़ी ठिठुरन से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि आज सर्दी बहुत ज़्यादा है और सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

अलाव का सहारा ले रहे लोग
कुछ लोग जरूरी काम के लिए अपने घरों से निकले थे कि बाहर घना कोहरा होने की वजह से ठिठुरन के कारण जहां अलाव जलता दिखाई दिया वहीं बैठ गए, क्योंकि ठिठुरन के चलते हाथ पैर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.

कोहरे की सफेद चादर में रेवाड़ी शहर, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- अंबाला में 'सर्दीकल स्ट्राइक', ठंड ने लोगों को याद दिलाया शिमला

रफ्तार पर लगा ब्रेक
घना कोहरा होने कारण रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और अचानक हुई बरसात की वजह से मैदानी क्षेत्र में ठंड का असर दिखाई दे रहा है.

अभी और सताएगी ये ठंड
हिसार मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन से चार दिन तक लोगों को सर्दी और सताने वाली है. लोग इस कड़कड़ाती से अपना व अपने नौनिहालों का बचाव करें नहीं तो ये कड़कड़ाती ठंड आपको व आपने अपनों को नुकसान पहुंचा सकती है.

Intro:रेवाड़ी, 18 जनवरी।
एक बार फ़िर अचानक मौसम के यूटर्न से ठिठुरन बढ़ जाने से जनजीवन अस्तव्यत हो गया। रेवाड़ी जिला का तापमान आज 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


Body:आज अचानक पीतल नगरी रेवाड़ी कोहरे की सफ़ेद चादर में लिपटी नज़र आई। पारा 6.,0 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया। पारा लुढ़कने से इलाके में बढ़ी ठिठुरन से लोगों को दो चार होना पड़ा। लोगों का कहना है कि आज सर्दी बहुत ज़्यादा है, सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लें रहें है। कुछ लोग जरूरी काम के लिए अपने घरों से निकले थे कि बाहर घना कोहरा होने की वजह से ठिठुरन के कारण जहां अलाव जलता दिखाई दिया वहीं बैठ गए। क्यूंकि ठिठुरन के चलते हाथ पैर ठीक से काम नही कर रहें है। घना कोहरा होने कारण रफ़्तार पर भी ब्रेक लग गया वाहन सड़कों पर रेंगते नज़र आए। पहाड़ी इलाक़ों में हुई बर्फ़बारी व अचानक हुई बरसात भी इसकी वजह रही कि मैदानी क्षेत्र में भी ठंड का असर देखेने को मिला। हिसार मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन से चार रोज़ और लोगों को सर्दी सताने वाली है। लोग इस कड़कड़ाती से अपना व अपने नौनिहालों का बचाव करें वरना यह ठंड आपको व आपने अपनों को नुकसान पहुंचा सकती है।
बाइट--1 से 5 सभी स्थानीय।



Conclusion:मौसन विभाग के अनुसार अभी सर्दी लोगों को और सताने वाली है। इसलिए इससे अपना और अपने नौनिहालों का बचाव करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.