ETV Bharat / state

रेवाड़ी में BJP पर जमकर बरसे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बोले- जुमलेबाज है केंद्र सरकार

रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को अपने चुनावी प्रचार के दौरान कोसली विधानसभा पहुंचे. सांसद ने कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों की गिनवाया तो साथ ही केंद्र और प्रदेश में मौजूदा सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली.

author img

By

Published : Apr 7, 2019, 5:59 PM IST

सांसद दीपेंद्र हुड्डा

रेवाड़ीः रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को अपने चुनावी प्रचार के दौरान कोसली विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा गावों में सभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से वोट अपील की. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों की गिनवाया तो साथ ही केंद्र और प्रदेश में मौजूदा सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली.

बीजेपी पर दीपेंद्र का वार

एक ओर तो जहां दीपेंद्र हुड्डा पार्टी के तारिफों के पुल बांधने में जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोसली की जनता कांग्रेस के लापता विधायक का पता मांग रही है.

posters in rewari
रेवाड़ी में लगे कांग्रेस विधायक के लापता होने के पोस्टर

आपको बता दें कि रेवाड़ी में जगह-जगह 2005, 2009 में कोसली से कांग्रेस के विधायक रहे राव यादवेंद्र सिंह के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं.

रेवाड़ीः रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को अपने चुनावी प्रचार के दौरान कोसली विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा गावों में सभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से वोट अपील की. इस दौरान सांसद ने कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों की गिनवाया तो साथ ही केंद्र और प्रदेश में मौजूदा सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली.

बीजेपी पर दीपेंद्र का वार

एक ओर तो जहां दीपेंद्र हुड्डा पार्टी के तारिफों के पुल बांधने में जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोसली की जनता कांग्रेस के लापता विधायक का पता मांग रही है.

posters in rewari
रेवाड़ी में लगे कांग्रेस विधायक के लापता होने के पोस्टर

आपको बता दें कि रेवाड़ी में जगह-जगह 2005, 2009 में कोसली से कांग्रेस के विधायक रहे राव यादवेंद्र सिंह के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं.


Download link 

गुरावडा पहंचे दीपेंद्र हुड्डा...
जोरदार किया स्वागत, ग्रामीणों ने 76किलो बर्फी से भी तोला
कोसली विधानसभा के आधा दर्जन गांवों में की नुक्कड़ सभाएं
विधायक लापता के लगे पोस्टर, पोस्टर में कही तालशने वाले को इनाम देने की बात..
लोगों को गिनवाए अपनी सरकार के कराएं काम 
भाजपा सरकार पर जमकर निकाली भडास...
बोले आशाओं की सरकार निकली जुमले बाज
लापता विधायक के सवाल पर सर खुजाकर करने लगे म म म.....
रेवाड़ी, 7 अप्रैल।
हरियाणा में भाजपा की 8 टिकटों की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार अब तेज़ी पकड़ने लगा है। 
रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज अपने चुनावी प्रचार के दौरान कोसली विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा गावों।में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर अपनी सरकार में हुए कार्यों की गिनवाया तो साथ ही मौजादा सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि लोगों ने बड़ी आशाओं के साथ भाजपा सरकार को चुनकर दिल्ली की गद्दी पर विराजमान किया था लेकिन यह सरकार तो जुमलों की सरकार साबित हुई। 
वही 2005, 2009 में कोसली से कांग्रेस के विधायक रहे राव यादवेंद्र सिंह के लापता होने के पोस्टर भी लगाएं गए। कोसली के समस्त मतदाताओं का कहना है कि विधायक साहब पिछले 14 महीनों से लापता है। कोई उन्हें तलाशकर लाएगा तो उस व्यक्ति को कोसली के लोगों द्वारा उचित इनाम भी दिया जाएगा। 
जब यह सवाल सांसद दीपेंद्र हुड्डा से पूछा गया तो वह बकरी की तरह म..म..म..करते नज़र आए और कोई जवाब दिए बगैर चले गए। 
अब आपको बता दें कि यह लापता विधायक है कौन...पूर्व मुख्यमंत्री राव वीरेंद्र सिंह के सबसे छोटे बेटे है लापता विधायक राव यादवेंद्र सिंह जो 2005, 2009 में कोसली विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर जीते थे। 2014 में वें मोदी लहर के चलते उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के छोटे सगे भाई है लापता विधायक राव यादवेंद्र सिंह।
कोसली क्षेत्र के मतदाताओं का कहना है कि यादवेंद्र कांग्रेस सरकार में दो योजना विधायक रहे तब भी क्षेत्र में दिखाई नही देते थे और 2014 में हारने के बाद भी कभी नज़र नही आए। अब चुनावों का समय आ गया है तो आ गए वोट मांगने। लेकिन कोसली की जनता इनपर दो बार विश्वास कर चुकी है लेकिन अब इनको कांग्रेस का टिकट भी मिल जाए भी यहां से वोट नही मिलने वाले। अब देखना होगा कि इस बार भगोड़े विधायक साहब की गाड़ी कैसे पार लगेगी। 
बाइट--1 से 2 ग्रामीण।
बाइट--दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस सांसद रोहतक।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.