रेवाड़ी: कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने खिलाड़ियों को टिकट देकर उनका भविष्य दांव पर लगाया है.
बीजेपी पर बरसे दीपेंद्र
दरअसल दीपेंद्र हुड्डा रेवाड़ी के बावल हलके में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में 100 खिलाड़ियों को डीएसपी बनाया गया, लेकिन बीजेपी के कार्यकाल में खिलाड़ियों को डीएसपी बनने लायक ही नहीं समझा गया.
खिलाड़ियों पर दीपेंद्र का बयान
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिन 3 खिलाड़ियों को बीजेपी ने डीएसपी रैंक दी भी, बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त और संदीप सिंह उन्हें भी पोस्ट से इस्तीफा देकर राजनीति में उतार दिया. इससे साफ है कि बीजेपी ने इन तीन खिलाड़ियो का भविष्य भी दांव पर लगा दिया है.
तंवर के इस्तीफे पर दीपेंद्र का बयान
वहीं पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अशोक तंवर के पार्टी छोड़ने के फैसले को निजी बताया. उन्होंने कहा कि भले ही अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ दी हो लेकिन अशोक तंवर आज भी उनके दिलों में बसते हैं.
ये भी पढ़िए: 'दामादजी' की मदद करने वालों को टिकट देती है कांग्रेस- स्मृति ईरानी
अमित शाह की रैली पर दीपेंद्र का निशाना
वहीं गृहमंत्री अमित शाह की रैली पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी वाले मार्केटिंग में माहिर हैं, लेकिन गृहमंत्री अमित साहब ने अपने भाषण में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र तक नहीं किया. इससे साफ है कि बीजेपी के पास प्रदेश की जनता को बताने के लिए कुछ है ही नहीं.