रेवाड़ी: रेवाड़ी में साइबर क्राइम (cyber crime in rewari ) का मामला सामने आया है, जिसमें शातिर बदमाशों ने एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 76 हजार रुपए निकाल लिए. बदमाशों ने एनीडेस्क एप डाउनलोड (downloading Anydesk app) कराया और फिर पीड़ित के मोबाइल पर आए नौ अंकों का नंबर (asking for OTP) पूछकर उसका बैंक अकाउंट साफ कर दिया. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस बैंक डिटेल के आधार पर बदमाश की पहचान करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-17 स्थित सैनी धर्मशाला के पास रहने वाले सुजान सिंह ने बताया कि उसने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी को फोन कर अपनी दुकान का सामान मंगवाया था. कई दिन बाद भी जब सामान नहीं पहुंचा तो उसने ऑनलाइन नंबर सर्च कर डिलीवरी के बारे में पता किया. इंटरनेट पर दिया गया यह नंबर शातिर साइबर ठग का था. बदमाश ने झांसा देते हुए कहा कि आपको इसके लिए शिकायत दर्ज करानी होगी. इसके लिए उन्हें 2 रुपए ऑनलाइन चार्ज कटने की बात कही. सुजान ने 2 रुपए की ऑनलाइन पेमेंट कर दी. इसके बाद शातिर ने कॉल कर कहा कि आपका टाइम आउट हो गया है.
पढ़ें: हरियाणा में ऑनलाइन लोन एप से बढ़ रहा साइबर क्राइम, इन बातों का रखें ध्यान
एनीडेस्क एप डाउनलोड करा ओटीपी पूछा: शातिर ठग ने सुजान को कहा कि उसे अपने मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद जो 9 अंकों का नंबर आएगा वो बताना होगा. सुजान ने शातिर के कहे अनुसार एप डाउनलोड कर 9 अंकों का नंबर उसे बता दिया. साथ ही 5 रुपए फिर से कटने की बात कही.
कुछ ही देर में साफ हुआ बैंक अकाउंट: इसके बाद सुजान के पास एक अन्य नंबर से कॉल आई. शातिर ने सुजान से शिकायत दर्ज कराने के बारे में पूछा. हैसुजान ने बताया कि उसने दुकान का सामान मंगवाया था, जो अभी तक नहीं पहुंचा है. शातिर ने कहा कि शाम तक आपका सामान पहुंच जाएगा. इसके बाद सुजान के SBI खाते से लगातार ट्रांजेक्शन होने शुरू हो गए. बदमाश ने सुजान के खाते से 75 हजार 991 रुपए निकाल लिए. खाते से रुपए निकलने के बाद सुजान सीधे बैंक पहुंचा और खाता बंद कराकर जानकारी जुटाई. इसके बाद सुजान ने धारूहेड़ा थाना पुलिस थाने में इस संबंध में केस दर्ज कराया है.
पढ़ें: Clerk Kidnaping Case: ऑनलाइन गेम्स में 21 लाख रुपये गंवाकर रची अपने अपहरण की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा