रेवाड़ी: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा में सरकार ने 200 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है. इस रोक के बाद भी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. रेवाड़ी में माता शीतला मंदिर के मेले में सैंकड़ों की सख्या में भक्त पहुंचे. बता दें कि हरियाणा कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर चुका है.
होली के बाद मनाया जाता है पर्व
होली पर्व के एक सप्ताह बाद मनाए जाने वाले इस पर्व को बासौदा के नाम से प्रदेश में जाना जाता है. इन दिन महिलाएं पकवान के तौर पर मीठे गुलगुले व मीठे चावल पकाकर रख देती है और अगली सुबह उठ कर उन्हीं पकवान को माता शीतला मंदिर पहुंचकर भोग लगाती हैं. माता शीतला मंदिर में सैंकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे.
200 से अधिक लोग नहीं होंगे एकत्रित- विज
बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को चंडीगढ़ में बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए हरियाणा में आगामी 31 मार्च 2020 तक सभी सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, नाइट क्लब बंद रहेंगे. विज ने कहा था कि इसके अलावा, राज्य में किसी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता और पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की