रेवाड़ीः प्राइवेट स्कूल की एक टीचर की फर्जी आईडी बनाकर फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने वाला दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल निकला. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कांस्टेबल द्वारा अपने व्हाट्सअप स्टेट्स पर लगाई गई फोटो ने उसकी करतूत की पोल खोली. आरोपी की पहचान खोल थाना क्षेत्र निवासी देवेन्द्र के रूप में हुई है.
![accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2615701_accused.jpg)
थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि प्राइवेट स्कूल की एक तत्कालीन टीचर ने 22 फरवरी को महिला थाना में शिकायत दी थी. उसने बताया था कि देवेन्द्र ने फेसबुक पर उसके नाम की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज पोस्ट किए हैं. टीचर के अनुसार वो और देवेन्द्र साल 2017 में एक निजी स्कूल में कार्यरत्त थे. इसी दौरान उसकी मुलाकात देवेन्द्र से हुई थी.
पीड़िता के मुताबिक देवेन्द्र उससे शादी करना चाहता, लेकिन वो इस शादी के लिए तैयार नहीं थी. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल लगने के बाद भी उसने उसे परेशान करना नहीं छोड़ा. देवेन्द्र ने उसे बदनाम करने के लिए फेसबुक पर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाई और अश्लील मैसेज पोस्ट किए.
उसका आरोप है कि देवेन्द्र ने उसे बदनाम करने के लिए अपने व्हाट्सअप स्टेट्स पर भी उसकी फोटो लगाई हुई थी. जिससे उसे पता चला कि देवेन्द्र ही उसकी फर्जी आईडी से फेसबुक पर अश्लील पोस्ट कर रहा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
टीचर का आरोप है कि उसने जब इसका विरोध किया तो देवेन्द्र ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. जब उसने उसे परेशान करना बंद नहीं किया तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी.
पुलिस ने देवेन्द्र के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से फर्जी आइडी बनाने में प्रयुक्त किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया.