रेवाड़ी: बीजेपी सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए हरियाणा कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ये प्रदर्शन जिला मुख्यालयों पर किए जा रहे हैं. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबंधित जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपे जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज रेवाड़ी में कांग्रेस रोष प्रदर्शन करेगी.
हरियाणा में कांग्रेस रोष प्रदर्शन
कांग्रेस के इस प्रदर्शन में हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में सोमवार को बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस ज्ञापन में देश में आर्थिक मंदी, किसान और बेरोजगारी जैसे कई अहम मुद्दों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जिस तरह से शपथ ली, उसी तरह से बहुमत भी सिद्ध होगा: मूलचंद शर्मा
कांग्रेस के सरकार पर आरोप
कांग्रेस पार्टी की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार विकास के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल रही है. इस समय देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. एक के बाद एक लगातार कंपनियां बंद हो रही हैं जिससे लोगों का रोजगार छिन रहा है. लोग बे रोजगार हो रहे हैं लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहा है किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं.