रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में कम्युनिस्ट पार्टी ने महाराणा प्रताप चौक स्थिति इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध की वजह थी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए आक्रोश मार्च निकाली. इस दौरान उन्होंने मांग रखी कि सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी लाए.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से महंगाई भी साथ-साथ बढ़ रही है. ऐसे में गरीब तबके के लोग दोहरी मार झेल रहे हैं.
ये भी पढे़ं- तेल के दामों ने ट्रांसपोर्ट और कृषि को किया महंगा, मुनाफा हुआ न के बराबर
एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में मुनाफा कमाने की फिराक में है, जो उनकी पार्टी कभी होने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाए गए डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लिया जाए. भाजपा सरकार पुंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए दामों में बढ़ोतरी कर रही है.
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार समय रहते इस और ध्यान नहीं देती है तो उन्हें फिर से सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा, ताकि गरीब लोगों को इस बढ़ती महंगाई से निजात दिलाई जा सके.